Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: बोईदा धान खरीदी केन्द्र में रुपए की मांग करने की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी

बोईदा धान खरीदी केन्द्र में रुपए की मांग करने की शिकायत पर पहुंचे जांच अधिकारी


कोरबा पाली  शशि मोहन कोशला



हरदीबाजार पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोईदा के धान खरीदी केन्द्र में जब जांच अधिकारी    उप पजियक श्रीमती सिंह सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री साहू २८/१२/२०२३ को पहुंचे तो किसानो से जब बात कर जानकारी ली तो किसानो द्वारा यहां कुछ नहीं बताया गाया किन्तु यहां के प्रबंधक और कर्मचारी किसानों से खुलेआम रुपए की मांग कर रहे हैं, जिसकी  चर्चा किसानो द्वारा अंदर ही अंदर कर रहे थे जांच में अधिकारियों द्वारा नमी मापक यंत्र खराब पाया गया धान तौल में गड़बडी पाईं गई जो कि तौल एक समान नहीं पाया गया किसी किसान का तौल ४१ किलो तो किसी किसान का तौल  ३९.९०० था  इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि मंडी कर्मचारियों द्वारा तौल नहीं किया जता जो किसान तौल कर लाते है उसी को पलट देते हैंपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोईदा के धान खरीदी केन्द्र में किसानों से रुपए मांगने की शिकायत कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल से की है। बोईदा के किसान दयाराम और अजय ने बताया कि गांव में खरीदी केन्द्र खुले एक वर्ष ही हुआ है, जब धान बेचने गए तो केन्द्र के कर्मचारियों ने 3 हजार रुपए की मांग की। मना करने पर धान को वापस करने लगे। जब 1 हजार रुपए दिया तब माने। जब जांच जिसके कारण सभी परेशान हैं। उन्होंने कर्मचारियों को हटाने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments