Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत जुनवानी स्टेशन भी शामिल, लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय अतिथियों ने की शिरकत*

बालोद

लोकेशन -सिकोसा जूनवानी

तारीख 26/02/24



अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत जुनवानी स्टेशन भी शामिल, लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय अतिथियों ने की शिरकत*




   *बालोद :-* अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 26 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 41000 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस योजना में छग प्रदेश की भी कई रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल कर लोकार्पण किया गया। बालोद जिले के जुनवानी सिकोसा  रेलवे स्टेशन को भी अंडरब्रिज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल किया गया था। उक्त स्टेशन में इस लोकार्पण कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुए, कार्यक्रम की अध्यक्षता डोमन देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत दनिया,विशेष अतिथि योगेश देशमुख सरपंच ग्राम पंचायत बिरेतरा, केएल गेंड्रे, सांसद प्रतिनिधि महेश महेलकर, परउ साहू, दुष्यंत साहू, पंचगण व ग्रामवासी, स्वामी आत्मानंद स्कूल के स्टॉफ व पदाधिकारी शामिल हुए।  इस योजना के तहत स्टेशनों के साथ ही 83 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इन स्‍टेशनों पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी विकास की नई गाथा गढ़ रहे हैं। देश समृद्धि की ओर अग्रसर हो और जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने इसके लिए प्रधानमंत्री जी कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं। रेलवे के आधुनिककरण से निश्चित ही विकास में तेजी आएगी। इस अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत अनेक सुविधाएं मिलेंगी। छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर माडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक फेकेड, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि शामिल हैं। इसके साथ ही इस योजना में पर्यावरण और दिव्यांगों के अनुकूल संसाधन भी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर रेलवे की ओर से सी. एम. पी. बेक, आस्तिक कोड़ा,डोमेश्वर देवांगन,ए. श्रीनिवास राव,प्रदीप गजभीये,सुमंत चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।



रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments