*मगरगोडा हाईस्कुल में दसवीं के विद्यार्थियों के लिये शुभकामना समारोह आयोजित*
*80 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को सरपंच की और से 5 हजार रूपये देने की घोषणा
देवभोग --शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद ब्लाक के सभी हाई स्कूलों में दसवीं के विद्यार्थियों के विदाई के साथ शुभकामना समारोह आयोजित किया जा रहा है इसी निर्देश का पालन करते हुए शासकीय हाईस्कूल मगरगोडा में भी 23 फरवरी को समारोह को अतिथियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप गौरी शंकर कश्यप समारोह में उपस्थित थे तो वही बतौर विशिष्ट अतिथि फलसापारा पंचायत के सरपंच जालंधर नागेश शामिल हुये।वही समारोह की अध्यक्षता हाईस्कूल के प्राचार्य आदित्य नारायण शतपथी ने किया।
*सरपंच के घोषणा का विद्यार्थीयों ने किया स्वागत*
कार्यक्रम में सरपंच जालंधर नागेश ने दसवीं के विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुये 80 प्रतिशत अंक लेकर पास होने वाले सभी विद्यार्थियों को 5-5 हजार रुपए देने की घोषणा किया जिसपर सभी विद्यार्थियों ने ताली बजाकर घोषणा का स्वागत किया।सरपंच ने कहा विद्यार्थीयों का कर्म क्षेत्र विद्यालय है और शिक्षक उनके मार्गदर्शक हैं अधिकतम अंक लेकर उत्तीर्ण होने का लक्ष्य है इसलिये कड़ी मेहनत कर लक्ष्य की प्राप्ति करें।
*कार्य के प्रति ईमानदारी और जुनून सफलता दिलायेगा --गौरीशंकर*
वही समारोह के मुख्य अतिथि गौरीशंकर कश्यप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विद्यार्थी जुनून और ईमानदारी से अध्ययन कार्य में रूचि लें तो सफलता आसान हो जायेगा।वही प्राचार्य ने डायरी भेंट कर अतिथियों को सम्मान किया वहीं समारोह के अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
0 Comments