मेहंदी रची हाथों की उंगली पर सजी अमिट स्याही
विवाह के मंडप से दूल्हे संग दुल्हन आई वोट डालने
शादी के जोड़े में पहुंची वोट डालने
दुल्हन ने वोट कर किया प्रेरित
संवाददाता। डोंगरगांव। अंचल के कबीर मठ नादिया में युवा स्वयंसेवक समाजसेवी हिमांचल प्रसाद के नेतृत्व में एक शादी के जोड़े को वोट डलवाया गया। जब विदाई का समय हो रहा था तो अपने ससुराल जाने से पहले उनसे वोट डालने का आग्रह किया गया जिसे स्वीकार दुल्हन अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र आई। ग्रामीण डिलेश्वर साहू ने इस पहल को ऐतिहासिक बताया, उन्होंने कहा कि यह गांव में पहला अवसर है जब कोई दुल्हन शादी के जोड़े में मतदान करने आई।दुल्हन का भाई मुकेश रावटे ने भावुक होकर अपने विचार व्यक्त किए कि तमाम व्यस्तताओं के बाद भी मेरी बहन ने वोट डाला है यह समाज के हर वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। मतदान केंद्र में टीम द्वारा उनका सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि दुल्हन संध्या जिनका विवाह डोंगरगांव नगर के भूपेंद्र के साथ हुआ है। संध्या कबीर मठ नादिया के दानवीर भक्त मंगतू ठाकुर के वंशजों में से हैं। जिसने अपनी सारी संपत्ति आश्रम में दान कर दिया था। उक्त अवसर पर हिमांचल प्रसाद साहू, श्रवण ठाकुर, डिलेश्वर साहू, नवनीत, मुकेश रावटे,राहुल सहित दूल्हे दुल्हन के परिजन एवम् बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचे ग्रामीण उपस्थित रहे। समस्त ग्रामीणजन इस पहल की खुले हृदय से प्रशंसा कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments