Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: माध्यमिक शाला के शिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन*

 *माध्यमिक शाला के शिक्षकों का एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन*



दुर्गूकोंदल ।सर्वत्र खुशियां बिखेरता हमर  दुर्गूकोंदल * के तर्ज पर पिछले सत्र की भांति इस सत्र भी नवोदय एवं राष्ट्रीय सहसाधन प्रवीण सूची परीक्षा में विकासखंड स्तर पर दूर्गूकोंदल ने अपना परचम लहराया है। राष्ट्रीय सह साधन प्रवीण सूची परीक्षा में प्रथम प्रयास पर ही 65 बच्चों का चयन होना एक गर्व की बात है। इसी तरह नवोदय में भी 10 बच्चों का चयन  ब्लॉक से हुआ जिसमें से चार बच्चों का चयन संकुल दुर्गूकोंदल से हुआ है जो की सराहनीय बात है ।आगामी सत्र के लिए कक्षा सातवीं में अध्ययन करने वाले बच्चे जो कि इस सत्र 50 से 55% अंक प्राप्त कर कक्षा आठवीं में प्रवेश कर रहे हैं उन बच्चों की जानकारी ली  गई ।इस बैठक में तहसीलदार उमाकांत जायसवाल के द्वारा जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र में जो भी परेशानी हो रही है उसकी सविस्तार से जानकारी दी गई एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निर्देशित किया गया । इस  सत्र आंगनवाड़ी में अध्ययन करने वाले बच्चों से लेकर सभी बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित किया गया है परीक्षा उपरांत कम गति से सीखने वाले बच्चों के लिए उपचारात्मक लेखन कौशल, पठन कौशल एवं गणितीय कौशल विकसित करने हेतु ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा ।सभी संसाधन का पूर्ण उपयोग होना अनिवार्य है सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ने राष्ट्रीय संसाधन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए  सभी बच्चों के शिक्षकों को एवं नवोदय  प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी ।तहसीलदार के द्वारा मतदान संबंधी जानकारी भी दी गई। जिन मतदान अधिकारी को कार्य करने में कुछ परेशानी हो रही है तो प्रशिक्षण में जाकर के बहुत ही अच्छे ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से करने के लिए निर्देशित किया गया ।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी  एस पी कोसरे ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी  अंजनी मंडावी ,खंड स्रोत समन्वयक   लतीफ सोम संकुल समन्वयक  शंकर नागवंशी ,राजकुमार चंद्राकर, बलराम भोयर, तुलसी केमरो के साथ समस्त संकुल समन्वयक एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक शिवलाल बघेल ,त्रिवेणी साहू किशनलाल कुलदीप, मोहन सिंह ठाकुर, बाल सिंह रावटे,  कमला नरेटी,  कुंती खोबरागड़े ,सरस्वती गायक के साथ समस्त माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments