Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दौड़ लगाएगा दुर्गूकोंदल, मतदान करेगा दुर्गूकोंदल, थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन*

*दौड़ लगाएगा दुर्गूकोंदल, मतदान करेगा दुर्गूकोंदल, थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन*





 दुर्गूकोंदल :। आगामी लोकसभा निर्वाचन में प्रत्येक मतदाता को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने "दौड़ लगायेगा कांकेर,मतदान करेगा कांकेर"के थीम पर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह,स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल,जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल,जिला निर्वाचन प्रभारी अशोक मार्बल,रिटर्निंग अधिकारी आस्था राजपूत के निर्देशानुसार विकासखंड दुर्गुकोंदल में उन्मुक्त खेल मैदान में प्रातः 7 बजे से "दौड़ लगाएगा दुर्गुकोंदल,मतदान करेगा दुर्गुकोंदल"थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी,प्राचार्य सेजेस एस डी दास, प्राचार्य एक्लव्य बी एन नरेटी,ब्यायाम शिक्षको,स्वास्थ विभाग, पुलिस विभाग,शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों,मैराथन प्रतिभागियों,विद्यार्थियों को सर्वप्रथम मास्टर ट्रेनर संजय वस्त्रकार द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई।इसके पश्चात मैराथन दौड़ में 25 महिला अर्थात बालिका वर्ग के 25 प्रतिभागियों के लिए 5 किलोमीटर एवं पुरुष वर्ग से 17 प्रतिभागियों के लिए 10 किलोमीटर दुर्गुकोंदल से दमकसा मार्ग में प्रतिभागियों ने रिमझिम बारिश में दौड़े।इस अवसर पर एस पी कोसरे ने कहा कि मैराथन दौड़ सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप के तहत किया गया।यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है।कार्यक्रम की अंजनी मण्डावी,एस डी दास,बी एन नरेटी,मनोज दरियो ने भी संबोधित कर प्रतिभागियों के उत्साह व देश की एकता व अखंडता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।संचालन के दौरान संजय वस्त्रकार ने बताया कि वर्ष 2009 से भारत निर्वाचन आयोग भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्‍हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। स्‍वीप का प्रमुख लक्ष्‍य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। यह कार्यक्रम विविध प्रकार के सामान्‍य एवं लक्षित ऐसे इंटरवेंशनों पर आधारित हैं, जो राज्‍य के सामाजिक-आर्थिक, सांस्‍कृतिक और जनसांख्यिकीय प्रोफाइल के साथ-साथ निर्वाचनों के पिछले चक्रों में निर्वाचकीय सहभागिता के इतिहास और उनसे मिली सीख के अनुसार अभिकल्पित किए गए हैं।स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर रंगोली, नुक्कड़ नाटक, रैली,छात्रों द्वारा अभिभावकों को पत्र,मतदान शपथ आदि कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम महेश्वरी सलाम,द्वितीय संध्या नरेटी,तृतीय नम्रता नरेटी,चतुर्थअंजू पुडो,पंचम साक्षी गावड़े,लोकेश्वरी,किरण,रेशमी,नूतन मण्डावी,खिलेश्वरी एवम पुरुष वर्ग में प्रथम अमित नरेटी,द्वितीय साहिल नागवंशी,तृतीय जयलाल कावड़े,चतुर्थ थाकेश मण्डावी,पंचम रोहन उसेंडी,आशीष जाड़े,गुलशन पोटाई,भूपेन्द्र कोवाची,कमल मण्डावी ने प्रथम दस में अपना स्थान बनाया।जिनमे से प्रथम पांच को पुरस्कार से सम्मानित किया गया व अन्य समस्त प्रतिभागियों एवम समस्त सहयोगियों को सान्त्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।मैराथन दौड़ को सफल बनाने ब्यायाम शिक्षकों मनोज दरियो, हरीश नाग,सुरेश ठाकुर,भागीरति बोगा,राजेश नागवंशी,नंदकुमार कुलहरे,उत्तम आर्य,मशिहा,तिलेश्वरी नुरेटी,संकुल समन्वयक राजकुमार चंद्राकर, शंकर नागवंशी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रहा।अंत मे सभी खंड शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से नाश्ता प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे