Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: यूथ एवं इको क्लब का जिला स्तरीय हुआ प्रशिक्षण

बालोद

लोकेशन -झलमला

तारीख 31/05/24




यूथ एवं इको क्लब का जिला स्तरीय हुआ प्रशिक्षण

समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन वह प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन के संयुक्त उपक्रम से जो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण हुआ उसी प्रशिक्षण को जिला परियोजना  समग्र शिक्षा बालोद द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की मिशन लाइफ के तहत पानी और मिट्टी की उपयोगिता और भू जल स्तर को बढ़ाने के लिए तथा स्कूल में किचन गार्डन में जैविक खेती पर विशेष रूप से प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में छत्तीसगढ़ राज्य भारत देश और विश्व में जो पीने योग्य पानी की संकट है उसके संबंध में सभी उपस्थित शिक्षकों को बताया गया तथा भविष्य में पानी की उपलब्धता नहीं होने पर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा बारिश के पानी को कैसे संग्रहित किया जाए खरीफ और रबी फसल में कौन कौन सी फसल लिया जाए जिसमें कम से कम पानी खर्च हो। पोषण वाटिका के संबंध में यह जानकारी दिया गया कि किस प्रकार के पौधे, सब्जी, फल को कैसे बेड और ट्रेंच बनाकर लगाए। मिश्रित खेती कैसे करें फसल चक्र की खेती करें और इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है सभी स्कूलों में शिक्षकों व बच्चों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु इको क्लब के माध्यम से जन जागरूकता लाना और जन समुदाय को महत्वपूर्ण कार्य से जोड़ना ताकि भविष्य में पर्यावरण का संतुलन बना रहे तथा प्रत्येक स्कूल में मध्यान भोजन जो चल रही है उसके लिए बिना रासायनिक दवा के प्रयोग वाले सब्जियों से बच्चों को लाभान्वित करना इसके लिए प्रत्येक स्कूल में पोषण वाटिका का निर्माण किया जाना है। प्रशिक्षण में बालोद जिला के डीएमसी श्री अनुराग त्रिवेदी सर एपीसी श्री आर के सिन्हा सर तथा राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर्स श्री नरेंद्र कुमार रजक व श्रीमती सोनाली विश्वास एवं बालोद जिला के पांच वि खं 30 शिक्षक शामिल हुए जो ब्लॉक स्तर के सभी स्कूल के एक-एक शिक्षक को प्रशिक्षण देंगे जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का कार्यक्रम चलेगा।


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments