Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव थाना घुमका नाबालिग बालिका व महिला संबंधित प्रकरण में पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।

राजनांदगांव थाना घुमका नाबालिग बालिका व महिला संबंधित प्रकरण में पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।


रिपोर्ट के बाद तत्काल नाबालिग बालिका से छोडछाड करने वाले आरोपी को किया 

       गया गिरफतार ।

नाम आरोपी – गोविंदा कोसरे पिता जनक लाल कोसरे उम्र 27 साल निवासी गिधवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव

   


     

विवरण –  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 06-05-2024 को एक नाबालिग बालिका ने लिखित आवेदन दिया कि आरोपी गोविंदा कोसरे निवासी गिधवा के द्वारा दिनांक घटना 29-04-2024 व 04-05-2024 के मध्य रात्रि  नाबालिग पीडिता के घर के छत पर जाकर छेडछाड कर जान से मारने की धमकी दिया है व पीडिता जब रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाना जा रही थी तब पुन: आरोपी द्वारा पीडिता को बलपूर्वक रोका गया था । पीडिता के लिखित आवेदन पर से आज दिनांक 06-05-2024 को थाना घुमका में आरोपी गोविंदा कोसरे के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69/2024 धारा – 354, 354(क),354(घ), 456, 506,509, 341 भादवि0 8,10,12 पाक्सों एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण नाबालिग बालिका एवं महिला संबंधित होने से उक्त घटना क्रम की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई जिस पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मोहित गर्ग,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के निर्देशन में थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में तत्काल घुमका पुलिस के द्वारा आरोपी को ग्राम गिधवा से आज दिनांक 06-05-2024 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है ।

        उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार, उप निरी0 विक्रात सुरेश कुमार सिंह, खेदूराम उइके ,ASI कोदूराम नागवंशी, प्र0आर0 विजय राज सिंह, आर0 C.P. साहू, गोवर्धन कंवर, केयूर भूषण, यशवंत बंजारे की भूमिका सराहनीय रही 

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments