Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: ब्रह्माकुमारीज सेंटर सक्ती में १२ मई रविवार से बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन

लोकेशन,, सक्ती

महेन्द्र कुमार खांडे, जितेन्द्र पटेल 



ब्रह्माकुमारीज सेंटर सक्ती में १२ मई रविवार से बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन


ध्यान योग, प्राणायाम, योगासन, नैतिक एवम अध्यात्मिक के साथ भाषण, खेल, नृत्य_गीत, पेंटिग,भाषण आदि पर होगा प्रशिक्षण



प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती में ग्रीष्मावकाश बाल व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है, इस संबंध में ब्रम्हाकुमारिस राजयोग केंद्र सक्ती के द्वारा जारी प्रपत्र के अनुसार, १२ मई  से १९ तक प्रातः ७ बजे ८.३० बजे के दरम्यान बाल व्यक्तित्व विकास शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से ध्यान योग, प्राणायाम, योगासन, नैतिक एवम अध्यात्मिक शिक्षा, मनोरंजक खेल, नृत्य कला, चित्र कला, भाषण, गीत आदि विधाओं में संपूर्ण निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। 

इस संबंध में संस्था से जुड़े उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस साल भी विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों के द्वारा बाल मनोविज्ञान के अनुसार बच्चो के मानसिक विकास के साथ नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी जाएगी ताकि स्वस्थ समाज की रचना में इन नौनिहालों की महती भूमिका सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि अपने होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु ब्रम्हाकुमारिज के निःशुल्क बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में उन्हें शामिल कर समृद्ध राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।





छत्तीसगढ़ विजन टी वी सक्ती से जिला संवाददाता महेन्द्र कुमार खांडे के साथ जितेन्द्र पटेल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments