बालोद
लोकेशन -पसौद
तारीख 26/06/24
शास पूर्व माध्य व प्राथ शाला पसौद संकुल हल्दी में मनाया नवाचार से प्रवेश उत्सव।
जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर स्थित शास पूर्व माध्य व प्राथ शाला पसौद संकुल केंद्र हल्दी में विशेष नवाचार के माध्यम से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें कक्षा पहली और छटवी में प्रवेश लेने वाले बच्चों के दोनों हाथों का रंगीन करके ड्राइंग शीट पर निशान लिया गया जिसे कक्षा पहली और छटवी में ही चिपकाया गया ताकि बच्चे हर दिन आएंगे तो देखेंगे कि मैं जब स्कूल में भर्ती हुआ तब का यह मेरा दोनों हाथ का निशान है। सर्वप्रथम नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर पुस्तक और गणेश वितरण किया गया उसके बाद संकुल समन्वयक एवं शिक्षक नरेंद्र कुमार रजक द्वारा द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया गया। एवं न्योता भोजन कराया गया जिसमें खीर पुड़ी,चावल, दाल सब्जी के केला, पापड़, अचार बच्चों को खिलाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत पसौद रीना यादव तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णा राम साहू भोजराम सिन्हा , एल आर हिरवानी ,पार्वती साहू एवं अन्य ग्रामीण व पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही संकुल केंद्र हल्दी के संकुल समन्वयक नरेंद्र कुमार रजक ने शासन के विभिन्न योजना जैसे निशुल्क का पाठ्य पुस्तक, निशुल्क गणेश, छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया एवं शिक्षकों को अभी से नवोदय विद्यालय के लिए बच्चों को तैयार कर पालकों से संपर्क कर उचित शिक्षा देने हेतु निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में का संचालन स्कूल के थैलेंड्र साहू ने किया साथ ही स्कूल के स्टाफ सीना नायर, किरण सिंह, ज्योति यादव मैडम ने कार्यक्रम व्यवस्था संभाले। कार्यक्रम का समापन व आभार शास पूर्व माध्य शाला पसौद के प्रधानपाठक एस आर सोरी ने किया।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन बालोद
0 Comments