लोकेशन बालोद
संजय कुमार
स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के लगातार 69वें सप्ताह पर प्रदेश संरक्षक प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन पर श्री कृष्णेश्वर महादेव मंदिर,सेक्टर 05 ,भिलाई नगर में मंदिर परिसर के आस -पास खरपतवार गाजर घास को निकाला एंव आसपास साफ-सफाई कर कचरे को निर्धारित स्थान पर डंप किया।इसके पश्चात मंदिर परिसर के उद्यान में शमी के पौधे का पौधारोपण किया।
इसके पश्चात पास के मैदान में पूर्व में किसी पर्यावरण प्रेमी द्वारा 2 वर्ष पहले लगाए गए पौधों को बांंस बल्ली से बांधकर सहेजा संवारा गया।नवनीत हरदेल ने बताया स्वच्छ धरा समिति किसी भी जगह लगे पौधे जिनकी उचित देखभाल नहीं हो रही हो यदि दिखाई दिया तो उनको सहेजने संवारने का काम भी करेगी। आस पास के रहवासियों से अपील की मंदिर परिसर के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और पौधे की देखभाल करें उसको नुकसान न पहुंचाएं। इस अभियान में समिति के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,संयोजक ऋषि प्रसाद देशमुख,सुरेंद्र साहू,उमेद साहू होत्रि वर्मा,सुधीर गढेवाल,कुंवर सिंह सोनाली शिंगणे,जयेश शिंंगणे,श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,प्रियांशु वर्मा,सन्नी,सामर्थ शामिल हुए।
0 Comments