डोंगरगढ़ तहसील राजस्व किसानों की काम ठप्प
तहसीलदार नेताओं और बड़े अधिकारियों की खातिरदारी में लगे हुए,
अवैध कब्जा हटाने के आवेदन से लेकर कई मामलों में किसानों के काम अधूरा पड़ा हुआ हैं।
अवैध कब्जे के आवेदन दिए बीत गए 18 दिन अभी तक पटवारी को जांच के लिए नहीं दिया गया।
अवैध कब्जाधारियों के हौसले बुलंद लगानी जमीन के सामने अपना अवैध कब्जा करते हुए।
गलती किसकी तहसीलदार द्वारा पेपर को मार्क किये 18 दिन बीत गया।क्या इसमें बाबू लोगो की गलती हैं।
नेताओ के कार्यक्रम जाना ज्यादा जरूरी हैं।या किसानों की समस्याओं का निराकरण करना जरूरी हैं।
किसान अपना काम लेकर जाते हैं किन्तु तहसीलदार नहीं होने के वजह से एक काम लिए बार बार तहसील के चक्कर लगाना पड़ता हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments