Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: 178 वीं वाहिनी सीसुब ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस*

*178 वीं वाहिनी सीसुब ने मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस*




दुर्गूकोंदल ।178 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सामरिक मुख्यालय, दुर्गकोण्डल सहित सभी सीओबी व वाहिनी मुख्यालय हजारीबाग में योग दिवस मनाया। सीमा सुरक्षा बल में वैसे भी शारीरिक प्रशिक्षण के साथ नियमित रूप से योग करवाया जाता है। दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस को  "स्वयं व समाज के लिए योग" ध्येय वाक्य के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री हरेंद्र सिंह रौतेला, कमांडेंट ने उपस्थित कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में योग का बहुत महत्व है इसे किसी भी उम्र का व्यक्ति अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार योगासन कर तन-मन को स्वस्थ रख सकता है। योग हजारों सालों से भारत की धरोहर रहा है. योग केवल व्यायाम का एक तरीका नहीं है, बल्कि यह जीवन का एक पूर्ण दर्शन है. यह शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और हमें तनाव, चिंता और डिप्रेशन से मुक्ति दिलाता है। योग आत्म-जागरूकता और आत्म-अनुशासन को बढ़ावा देता है और हमें जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है। उन्होनें यह भी कहा कि हमें अपने परिवार व सामाज को योग के प्रति प्रेरित करना चाहिए। 

सीओबी कोदापाखा में 178 वीं वाहिनी के जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ योगासन कर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments