*रिसेवाडा़ स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव, बच्चों खिलाया स्वादिष्ट भोजन*
*नव प्रवेशी बच्चों को नियमित स्कूल आकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया गया*
*शिक्षा से जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि है*।
दुर्गूकोंदल ।विकास खण्ड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसेवाडा के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर और पाठ्य पुस्तक वितरण कश स्वागत किया गया साथ ही बच्चों का मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत रिसेवाडा के सरपंच बबीता कोडोपी उपसरपंच सुरेश पटेल की मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर उपसरपंच सुरेश पटेल ने कहां की शिक्षा सफलता का मुख्य आधार है और सफलता हासिल करने के लिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए लक्ष्य हमेशा बड़ा रखना चाहिए सफलता पाने के लिए सतत मेहनत लगन करने से ही सफलता मिलती है आज समाज में बेटियों का महत्वपूर्ण स्थान है बेटियां आज सार्वजनिक क्षेत्र में भी पूरी दमदारी के साथ प्रतिनिधित्व कर रहे हैं चाहे वह शासकीय राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र सभी में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है आप सभी को मेहनत करें पड़े और अपने लक्ष्य पर पहुंचकर समाज का नाम रोशन करें वही अपने माता-पिता गांव प्रदेश जिला का नाम रोशन करें लक्ष्य निर्धारित कर अच्छे से पढ़ाई करें प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सरपंच बबीता करोपी ने भी अपने संबोधन में बच्चों को अच्छे पढ़ाई करने की बात कही गई इस अवसर पर राजेंद्र मंडावी दयाल मंडावी धनराज मरकाम व संकुल समन्वय सुखदेव राम नेताम विशेश्वर टेकाम पुनीता नेताम मोहिनी यादव खमन शोरी ,गैदसिह उयके शशिकांत गंगासागर गंगोत्री ठाकुर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुए वहीं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के द्वारा बच्चों को न्योता भोज का आयोजन करवा कर भोजन कराया गया।
0 Comments