Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हल्बापारा मिचेसुखई में हुआ शाला प्रवेशोत्सव*

*हल्बापारा मिचेसुखई में हुआ शाला प्रवेशोत्सव*


नवप्रवेशी स्कूली बच्चों को मिठाई खिलाकर किया स्वागत 





*दुर्गूकोंदल*। दुर्गूकोंदल के संकुल केंद्र मर्रामपानी अंतर्गत शासकीय प्राइमरी व मिडिल स्कूल हल्बापारा मिचेसुखई में धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।  गुरुवार को आयोजित इस उत्सव के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सुखई की सरपंच सुमित्रा दुग्गा थीं।विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य राधा अशोक जैन, जनपद सदस्य देवलाल नरेटी,वार्ड पंच सतरूपा खरे, देवकीबाई खरे, कार्तिक गोयल, रिटायर्ड प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण कड़ियाम थे l

प्रवेशोत्सव के दौरान प्राइमरी व मिडिल स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगा हार पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने उनका मूंह मीठा कराया। इस अवसर पर नवप्रवेशी व अन्य सभी स्कूली बच्चों को शाला गणवेश व पुस्तक का वितरण किया गया l प्रवेशोत्सव में उपस्थित सभी पालको व स्कूली बच्चों के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था की गई थी l

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्य अतिथि सुमित्रा दुग्गा ने स्कूली बच्चों को नियमित रूप से स्कूल आने व मन लगाकर पढ़ाई के लिए करने प्रेरित किया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष प्रेमलाल खरे ने कहा कि शाला के समुचित विकास के लिए पालक,बालक व शिक्षकों को मिलकर प्रयास करना होगा,यह तभी संभव है जब पालक अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक होंगे, इसके लिए शाला परिवार से सदैव जुड़े रहना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सोमलाल खरे , नंदकुमार खरे, ललित गोयल, संतोष गोयल,प्रधानपाठक शिवलाल बघेल ,मुकेश बघेल,हंसाराम राना ,संकुल समन्वयक टेकेश्वर साहू ,विजेन्द्र साहू,ज्योति साहू सहित  बड़ी संख्या में महिलाएं व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे l

Post a Comment

0 Comments