Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सहकारी क्षेत्रों में व्याप्ता विसंगतियों को दूर करने,वैकल्पिक प्रतिमान की खोज*

*सहकारी क्षेत्रों में व्याप्ता विसंगतियों को दूर करने,वैकल्पिक प्रतिमान की खोज*



दुर्गुकोंदल।वैश्विक वित्तीय संकट के दौर में सहकारी तन्त्र से संचालित संस्थाएँ ही,सामान्य व्यक्ति की अर्थव्यवस्था को रेखांकित करने व वैकल्पिक प्रतिमान की खोज में सहकारिता क्षेत्र से एक,मांगलिक किरण का दृष्टीपात हुआ है Iसहकारी क्षेत्रों में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने एवं इस क्षेत्र में शुद्धि,वृद्धि और समृद्धि की स्थापना करने के उद्देश्य से सिरहासार चौक जगदलपुर में 16 जून रविवार को सहकार भारती का संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजन प्रदेशाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत द्विवेदी,मध्यक्षेत्र के संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्री,महामंत्री करुणानिधि जी,प्रांतीय किसान सहकार सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष गिरधर मढ़रिया,प्रदेश मंत्री संजय वस्त्रकार, हेमंत पांडेय,किशोर साहू,सुरेंद्र देशमुख,अर्जुन साहू एवम विविध सहकारी संगठनी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भारत माता की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया गया।

अतिथि स्वागत के पश्चात महामंत्री ने छत्तीसगढ़ में सहकार भारती की स्थापना 2002 में विविध उद्देश्य की प्राप्ति हेतु की गई थी जिसमे मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में सहकारिता सम्बन्धी जागरूकता लाना, सहकारिता कानून में सुधार, नए सहकारिताओं का निर्माण, सहकारिता के प्रशिक्षण केदो की स्थापना,सहकारिता कार्यकर्ता सम्मेलन,सहकारिता के मार्गदर्शन हेतु विभिन्न विषयों के प्रकोष्ठ निर्माण एवं अखिल भारतीय संगठन के निर्मित इत्यादि कार्य करने सहकार भारती का निर्माण हुआ है।राधेश्याम जी ने अपने उदबोधन में कहा कि इसके सिद्धांतों के आधार पर हम अनेकानेक प्रकोष्ठों के माध्यम से सहकारिता को खड़ा करने व  इसके नवीन स्वरूप के साथ सामान्य जनो की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में अग्रसर होना पड़ेगाI डॉ लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने प्रासंगिक कथन "बिना संस्कार नही सहकार,बिना सहकार नही उद्धार "पर बात रखते हुए विविध संगठनों से आये हुए पदाधिकारी से चर्चा परिचर्चा करते हुए समस्या व समाधान हेतु सहभागी बने जिसमे प्रमुख है सत्येन्द्र सिंह बस्तर से बाज़ार तक के संचालक, शिवनारायण पांडेय,विवेक पांडेय आदि ने शुद्धि,वृद्धि और समृद्धि के साथ अपने क्षेत्र में कर रहे कार्यो को सभी के समक्ष रखा।कार्यक्रम में गिरधर मढ़रिया,पार्वती परिहार, उमा गुप्ता,संतोष साहू,कुमीराम यादव,युवराज निषाद, वासुदेव नेगी आदि ने बेबाकी से मंच के माध्यम से अपनी बात रखी। के अंत मे 6 व 7 जुलाई को होने वाला प्रदेश स्तरीय किसान सहकार सम्मेलन की सफलता की रूपरेखा पर चर्चा की गई।कार्यक्रम का संचालन किशोर साहू संभाग संगठन मंत्री व संजय वस्त्रकार प्रदेश मंत्री द्वारा व  समस्त पदाधिकारियों व विविध संगठनों से आये हुए पदाधिकारियों के प्रति आभार नुरनेश पाणिग्रही ने ब्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments