Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जंगल में जड़ी बुटियों और औषधि पेड़ पौधों की भरमार,इनका संरक्षण नहीं होने से ग्रामीणों इनका लाभ नहीं मिल रहा*

*जंगल में जड़ी बुटियों  और औषधि पेड़ पौधों की भरमार,इनका संरक्षण नहीं होने से ग्रामीणों इनका लाभ नहीं मिल रहा*





 दुर्गुकोदल ।आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा के प्रभारी डॉक्टर के वी गोपाल के मार्गदर्शन में  औषधीय पौधों का शोध एवं संग्रहण अभियान ग्राम बांगाचार के घोड़ादर डोंगरी में दिनांक 16 /06/ 2024 को बीएसएफ 178 वी बटालियन कोदापाखा, पतंजलि योग समिति खंड दुर्गकोंदल एवं ग्राम सभा बांगाचार के सदस्यों का संयुक्त अभियान दल डॉ.व्ही.एस.भदौरिया के मार्गदर्शन में किया गया ,कांकेर जिला के सुदूर विकासखंड दुर्गकोंदल के बीहड़ क्षेत्र ग्राम बांगाचार के घोड़ादर डोंगरी के आसपास जंगल में जड़ी बूटियोंऔर दुर्लभ औषधि पेड़ पौधों की भरमार है, लेकिन इनका संरक्षण व संवर्धन नहीं होने के वजह से जंगल क्षेत्र में बसे  ग्रामीणों  सहित अन्य लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है इन वन परिक्षेत्र के अंतर्गत हजारों हेक्टेयर वन क्षेत्र आते हैं । इन वन क्षेत्रों में दुर्लभ औषधि विद्यमान है, जिसका आदि आम लोगों को ज्ञान हो जाय तो इसका उपयोग वे बहुत सी छोटी-मोटी बीमारियों में स्वास्थ्य लाभ के लिए कर सकते हैं ,इन वन क्षेत्रों में हर्रा, आंवला, बहेड़ा,बेल, चिरायता, सफेद मूसली ,काली मूसली, शतावरी, कैथा, नागर मेथा, बन हल्दी, हथजोड , सागौन,बीजक ,अर्जुन, धवई, बला,जंगली प्याज ,अमलतास, महुआ, कुसुम ,चिरौंजी, शीशम, तेंदू, मैदा प्रष्टपणी  पुनर्ववा ,सरिवा, कपास एरण, नीम, नागरकंद दुग्धी, भृंगराज, रतनजोत ,सर्पगंधा अनंत मूल ,गोरख मुंडी साल सहित अनेक औषधि पेड़ पौधे स्थित हैं, हर औषधीय पौधों की अपनी अपनी अलग विशेषता है, इसका संरक्षण करने की आवश्यकता है । औषधीय पौधों का शोध एवं संग्रहण अभियान का उद्देश्य स्थानीय जंगल में उपलब्ध जड़ी बूटियों एवं दुर्लभ औषधि पेड़ पौधों का सर्वे कर इनका स्थानीय बोली में नाम, गोंडी नाम ,ग्रामीण इनका किस प्रकार उपयोग करते हैं, इसकी जानकारी एकत्र करना एवं संग्रहित औषधि पौधों को औषधालय कोदापाखा के औषधि उद्यान में रोपित कर घरेलू उपचार में जड़ी बूटियां का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के लायक बनाना संयुक्त अभियान दल में बीएसएफ 178 वी बटालियन कोदापाखा के जवान, देवलाल नरेटी जनपद सदस्य,गुलाब बघेल सरपंच ग्राम गायता राजकुमार बघेल, ग्राम पटेल सुखदेव बघेल, अशोक जैन जैत लाल नरेटी, हलाला मांझी ,धर्म सिंह, जगत ,चैनुराम, प्रमोद, भगत, जगे राम, शोभीराम, मुकेश, लक्षेन्दर,लिलेश, आदि ग्राम सभा बांगाचार के सदस्य एवं औषधालय के कर्मचारी शिव प्रसाद बघेल, सविता कोमरे, जगदीश मरकाम के सक्रिय भूमिका अदा किया संयुक्त अभियान दल के प्रभारी डॉ.के व्ही.गोपाल ने सभी सदस्यों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया , माह सितंबर में औषधीय पौधों का शोध एवं संग्रहण का संयुक्त अभियान दल बांगाचार पंचायत के इन्दुल घाटी में  जड़ी बूटियां का शोध एवं सर्वे कार्य किया जाएगा, जिसका आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments