*सामान्य सभा:विभिन्न विकास निर्माण कार्यो के विषयों पर चर्चा की गई*
दुर्गूकोदल । जनपद पंचायत दुर्गुकोदल में गुरुवार को दोपहर में जनपद सभा कक्ष में सामान्य सभा जनपद पंचायत दुर्गुकोदल के जनपद अध्यक्ष श्रीमती संतोष दुग्गा की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने बताया है कि सामान्य सभा में प्रमुख रूप से पेंशन प्रकरण स्वीकृति, जिला खनिज न्यास निधि से सी एस आर की 50% प्रतिशत विकासखंड दुर्गुकोंडल में कार्य स्वीकृति करने की मांग प्रस्ताव पारित की गई । वार्षिक बजट अनुमोदन एवं विकासखंड में विभिन्न स्वीकृति विकास निर्माण कार्यों को गति लाने एवं अन्य विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई बैठक में जनपद अध्यक्ष सतो दुग्गा जनपद सदस्य एवं सभापति जोहन गावडे, देवेंद्र टेकाम, नागसाय तुलावी, राधाअशोक जैन, धनीराम ध्रुव, मुकेशवरी नरेटी, देवलाल नरेटी, लीलाअर्जुन टाडिया रूपोतीन आचला एवं विकासखंड के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे महिला बाल विकास अधिकारी आर वटटी, स्वास्थ्य विभाग से खंड चिकित्सा अधिकारी मनोज किशोरे कृषि विभाग से डी आर कोमरा, वन विभाग, पशु चिकित्सा, जल संसाधन, मत्स्य पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्यानिकी विभाग से संदीप सोरी,बी आर सी लतीफ सोम, विधुत मंडल पंचायत इंस्पेक्टर आर के किशोरे,एन आर एल एम से नंदनी दीवान सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं लेखापाल दयाराम तुलावी, परमानंद नेताम उपस्थित थे।
0 Comments