Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कराकी में वीजा पडुम ( वीजात्योहार) हर्षोल्लास के साथ मनाया*

* *कराकी  में वीजा पडुम ( वीजात्योहार) हर्षोल्लास के साथ मनाया*  



दुर्गुकोदल। विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम कराकी में वीजा पंडुम के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  ग्राम वासीयों के द्वारा बीजा पडुम त्योहार धान बोआई की पूर्व ग्राम वासियों के द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जाता है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा गांव के देवी देवता शीतल  माता ठाकुर दाई भीमा एवं अन्य देवी देवताओं को स्मरण कर सुख, समृद्धि, उन्नति शांति, की प्रार्थना करते हैं और फसल उत्पादन के लिए स्मरण करते हुए ग्राम की गायता के द्वारा किसानों को बीज प्रदान की जाती है और खरीफ फसल की शुरुआत की जाती है इस अवसर पर ग्राम वासियों के द्वारा पर्यावरण संवर्धन एवं विकास के लिए वृक्षारोपण के तहत बांस 80 पौधे एवम् कटहल 10 नींबू 10 जिमिदारिन स्थल में लगाया गया और भीमा विवाह वर्ष का अंतिम विवाह संपन्न हुई अर्थात साजा पेड़ और महुवा पेड़ का विवाह संपन्न हुआ और समस्त ग्रामवासी एक जुटता से पहले किया गया गाजा बाजा के साथ कार्यक्रम संपन्न किया  गया इस अवसर पर ग्राम के गायता निर्भय कोवाची जैन सिंह कोवाची नारायण सिंह कोवाची नरेंद्र कोवाची द्ववारू रतन कोवाची मेहतरू  सामारू गावड़े, जनपद सदस्य एवं सभापति धनीराम ध्रुव रामलाल नेताम दानसिह सगनू  वडडे भरत पटेल श्याम सिंह आयतु नेताम सनाऊ नेताम समाज प्रमुख बुल्लूराम गोटा सचिव अशोक सलाम संतोष कुमार एवं अन्य ग्राम वासी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments