Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ,पांच दिवसीय योग शिविर का समापन*

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ,पांच दिवसीय योग शिविर का समापन*





दुर्गूकोंदल ।आयुष्मान आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर जो 17/0 6/ 2024 को प्रारंभ हुआ, उसका समापन समारोह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को समारोह  के रूप में किया गया, आयुष्मान आरोग्य मंदिर  कोदापाखा178 बटालियन बी.एस.एफ. सी.ओ.बी.कोदापाखा एवं ग्राम पंचायत कोदापाखा के   संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया, योग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवलाल नरेटी जनपद सदस्य एवं वन सभापति एवं अतिथियों के द्वारा भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ ,योग प्रशिक्षण शिव प्रसाद बघेल द्वारा सूश्चमव्यायाम , यौगिक जांगिग,के 12 अभ्यास त्रिकोणासन ताड़ासन, त्रिर्यक ताड़ासन , वृक्षासन,वज्रासन शशकासन,मकरासन, मंडूकासन वक्रासन भुजगासन, मरक्टासन, उत्तानपाद आसान ,पवनमुक्त हरदा हलासन अर्ध हलासन ,योग निद्रा आसान ,भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाती प्राणायाम ,अनुलोम विलोम प्राणायाम, ब्राह्मी प्राणायाम,  शांति पाठ आदि आसनों का योगाभ्यासियों को योग का अभ्यास कराया गया, योग समाप्त होने पर प्रधानमंत्री महोदय जी का वाचन जन समुदाय को सुनाया गया, योगाभ्यासियों के लिए चना, मूंग ,गुड का पौष्टिक आहार बनाकर वितरण किया गया ,पश्चात अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए आयुर्वेद कुपोषण प्रबंधन प्रयास के तहत कुपोषण के कारण एवं कुपोषण को दूर करने का उपाय बताया गया ,साथ ही पोषण आहार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, आसानी से समझने के लिए प्लैकस , मॉडल जड़ी बुटी का प्रत्यक्ष प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया ,घरेलू उपचार में आयुर्वेदिक औषधि (जड़ी बूटी) का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम औषधालय के प्रभारी डॉ.के.गोपाल द्वारा दिया गया, मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व बदलते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी, इस अवसर पर देवलाल नरेटी जनपद सदस्य , अनुपा नरेटी सरपंच ,घनराम कश्यप प्राचार्य, कृपाराम बघेल पंचायत सचिव, रामेश्वरी उयके रोजगार सहायिका, मनऊ राम नरेटी रैनू राम ,रामदयाल , ग्राम प्रमुख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिरम नरेटी सुन्ती पोटाई, महिला स्वसहायता समूह उषा सिंह, जागेश्वरी ध्रुव ,जानकी बघेल, बीएसएफ बटालियन कोदापाखा के जवान, ग्राम पंचायत कोदापाखा के महिला पुरुष बालक बालिका उपस्थित थे औषधालय के कर्मचारी सीमा कावडे़, सविता ,जगदीश मरकाम ने अपने सेवाए दी,औषधलय के प्रभारी डॉ.के. वही.गोपाल एवं योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल ने कार्यक्रम की  सफलता के लिए सभी लोगों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments