राजनांदगांव थाना घुमका पुलिस की छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही
*आरोपियों के कब्जे से 52 ताश पत्ती,कुल 5,000 रुपये नगद, एक कार, एक मोटरसाईकल,05 नग मोबाइल कुल कीमती 01,02,520 रूपये जप्त ।*
आरोपी
1.- *नितेश दुबे उर्फ़ नितम पिता स्व अयोध्या प्रसाद दुबे उम्र 23 साल साकिन ग्राम लिटिया थाना बोरी जिला दुर्ग*
2. *प्रेम लाल उर्फ़ पाण्डु गेंडरे पिता स्व गुहरी गेंडरे उम्र 45 साल साकिन सुपेला पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 18 थाना सुपेला जिला दुर्ग*
3. *मंथन जोशी पिता जोशीमल जोशी उम्र 25 साल. साकिन. खपरी कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग*
4. *गोलू लहरे पिता झगरू लहरे उम्र 36 साकिन ढाबा वार्ड नंबर 3 कुम्हारी थाना कुम्हारी जिला दुर्ग*
5. *विजय दुबे पिता रविन्द्र दुबे उम्र 27 वर्ष साकिन घोंटा थाना धमधा जिला दुर्ग*
6. *दिनेश गुप्ता पिता भैयालाल गुप्ता उम्र 58 वर्ष निवासी गया वार्ड नंबर 4 थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग*
आदरणीय पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगाव दिलीप सिँह सिसोदिया के मार्गदर्शन मे घुमका पुलिस के द्वारा दिनांक 23/06/2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम क़लडबरी व बरबसपुर के मध्य पहाड़ी पर आरोपियों के द्वारा सर्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाए जाने पर आरोपियों के पास और फड़ से कुल 5,000 रूपये नगद तथा 52 ताश पत्ती, 01 सेंट्रो कार, 01 नग हीरो हौंडा एसएस, 05 नग मोबाइल सेट कुल कीमती 1,02,520 रूपये जप्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना घुमका में अपराध क्रमांक 93 /2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गयी
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments