*भाजपा नेता हुआ 5555 रुपये की ठगी का शिकार,साइबर सेल में कराया एफआईआर*
दुर्गूकोंदल । इन दिनों आनलाइन ठगी सक्रिय हो गए हैं, और झांसा देकर खाता साफ कर रहे हैं। फ्राड काल से लोगों से संपर्क करते हैं, केवाईसी, आधार लिंक, एटीएम, लाटरी से मंहगे कार फंसने सहित तरह की बातें करते खाते से राशि पार कर लेते हैं। और इन फ्राड तक पुलिस भी नहीं पहुंच पाती है। 28जुलाई को दुर्गूकोंदल के भाजपा नेता रामचंद्र कल्लो के मोबाईल में मैसेज आया। और मैसेज में लिखा हुआ लिंक को रामचंद्र कल्लो के द्वारा टच करते ही ग्रामीण बैंक की खाते से 5555रूपये राशि कट गई। राशि डेबिट होने की मैसेज आते ही रामचंद्र कल्लो हैरान हो गए। बैंक आकर स्टेटमेंट निकाल कर चेकिंग किया तो राशि खाते कट गई है। तब जाकर रामचंद्र कल्लो ने लोगों को सचेत किया कि लिंक को टच ना करें। यह फ्राड का लिंक है। इस लिंक को टच ना करें। बल्कि मिटा दें। भाजपा नेता रामचन्द्र कल्लो ने बताया कि फर्जी लिंक से मेरे साथ फ्राड हुई है। और मेरे ग्रामीण बैंक की खाता से 5555रूपये कट गई है। इसकी शिकायत साईबर सेल में किया हूं। मेरा लोगों से अपील है, फ़र्जी लिंक को टच ना करें। आप भी फ्राड से ठगी हो सकते हैं।
0 Comments