Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की कमी,समय पर काम नहीं हो रहा बैरंग लौट रहे लोग*

*दुर्गूकोंदल में तहसीलदार की कमी,समय पर काम नहीं हो रहा बैरंग लौट रहे लोग*




दुर्गूकोंदल।नायब तहसीलदार दुर्गूकोंदल के पदोन्नत होकर स्थानांतरण होने से तहसील दुर्गूकोंदल में तहसीलदार का पद खाली पड़ा हुआ है। अंतागढ़ के तहसीलदार को अतिरिक्त प्रभार सौंपकर् दुर्गूकोंदल तहसील का कामकाज चलाया जा रहा है। हालांकि तहसीलदार की कमी से लोग का काम सही तरीके से नहीं हो रहा है, लोक तहसील कार्यालय का का चक्कर काटते घूमते फिर रहे हैं। बताया जा कि अंतागढ़ के तहसीलदार दुर्गूकोंदल, आमाबेड़ा सहित 3तहसील के प्रभार पर हैं। लोगों रोज तहसील का काम पड़ता है, लेकिन एक तहसीलदार तीन तहसीलों प्रतिदिन सेवा नहीं दे पाते हैं। इस कारण लोगों को छोटे छोटे कार्यों के लिए तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है।तहसील दुर्गूकोंदल में पदस्थ नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल का स्थानांतरण 17जुलाई को हो गई है। इसके उपरांत तहसील दुर्गूकोंदल का प्रभार अंतागढ़ के तहसीलदार को दिया गया है। प्रभारी तहसीलदार के भरोसे लोगों का काम नहीं हो‌ पा रही है। लोग तहसीलदार नहीं रहने बैरंग घर वापस लौट रहे हैं। जाति, निवास, आय प्रमाण बनाने के लिए भी लोगों को भारी मशक्कत करना पड़ रहा है। विकासखंड दुर्गूकोंदल के किसानों ने बताया कि दुर्गूकोंदल में प्रतिदिन तहसीलदार बैठने की जरूरत है। दुर्गूकोंदल तहसील के अंतर्गत 141गांव हैं। एक दो दिन प्रभारी तहसीलदार यहां काम करेंगे। ये पर्याप्त नहीं है। दुर्गूकोंदल में स्थायी तहसीलदार की पदस्थापना होनी चाहिए। विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि तहसील दुर्गूकोंदल में तहसीलदार का पद खाली रहना गंभीर बात है। दुर्गूकोंदल तहसील के अंतर्गत 141गांव हैं। तहसीलदार के स्थानांतरण होते ही दूसरा तहसीलदार की पदस्थापना होनी चाहिए। लोगों को छोटे छोटे काम के लिए तहसील कार्यालय का चक्कर काटना ना पड़े। इसलिए तत्काल जिला कलेक्टर से चर्चा कर दुर्गूकोंदल में तहसील की तहसीलदार पदस्थापना करवाई जायेगी।

Post a Comment

0 Comments