Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मरीजों को शुध्द पेयजल प्रदान करने, गोयल ग्रुप ने अस्पताल में वाटर कूलर व प्योरिफायर लगाया*

*मरीजों को शुध्द पेयजल प्रदान करने, गोयल ग्रुप ने अस्पताल में वाटर कूलर व प्योरिफायर लगाया*



दुर्गुकोंदल। तहसील क्षेत्र में गोयल ग्रुप द्वारा संचालित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस प्रबंधन द्वारा दूर दराज से इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गुकोंदल आने वाले मरीजों के लिए शुद्ध एवं शीतल जल प्रदान करने के लिए वॉटर कूलर एवं प्योरिफायर की व्यवस्था की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज किशोरे ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को शुध्द पेयजल की समस्या होती थी जिस सम्बन्ध में माइंस प्रबंधन द्वारा जब चर्चा की गई तो मरीजों की समस्या का निराकरण करते हुए बजरंग माइंस प्रबंधन द्वारा अस्पताल परिसर में आज वॉटर कूलर लगाया गया और मरीजो की समस्या का त्वरित निदान किया गया। वाटर कूलर प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा गोयल ग्रुप का आभार व्यक्त किया गया। गोयल ग्रुप के सहायक महाप्रबंधक डी एन मोहन्ता ने बताया कि उनका संस्थान सामाजिक सरोकारों के लिए सदैव सजग रहता है। इस तरह के जनकल्याण के कार्य गोयल ग्रुप सदैव करता आया है और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान गोयल ग्रुप की ओर से डी एन मोहन्ता, रवि तिवारी, अतुल जैन और लोकेश दुग्गा के अलावा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज किशोरे तथा अस्पताल के कर्मचारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments