Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मिडिल स्कूल कोंडे के दो बच्चों का प्रयास आवासीय विद्यालय में हुआ चयन*

*मिडिल स्कूल कोंडे के दो बच्चों  का  प्रयास आवासीय विद्यालय में हुआ चयन*



दुर्गुकोदल।शासकीय उच्चतर, माध्यमिक विद्यालय कोंडे  संकुल केंद्र कोड़े विकासखंड दुर्गूकोंदल  जिला उत्तर बस्तर कांकेर से कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले दो बच्चों कुमारी सत्यवती पुडो  पिता श्री रामकुमार पुडो व कुमारी गोमती पोटाई  पिता स्वर्गीय श्री संतोष पोटाई का चयन प्रयास आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है प्राचार्य  बाबूलाल कोमरे की मार्गदर्शन पर प्रभारी प्रधान पाठक लेखराम टांडिया शिक्षक धनेंद्र बहादुर सिंह नागवशी ,सत्येंद्र  कोमा,   सरिता राजपूत के द्वारा प्रतिदिन 3:00 से 4:00 तक विशेष कोचिंग दी जाती थी जिसका परिणाम है कि इस विद्यालय से दो बच्चों ने सफलता प्राप्त की ।। इस सफलता पर शा.उच्च.  माध्यमिक विद्यालय कोंडे  की समस्त स्टाफ  राधेलाल समरथ , यशोदा केसरिया ,चूड़ामणी मांझी ,चरण प्रसाद वर्मा ,पुनीत पिस्दा ,हिमेश्वरी ठाकुर, धनकुंवर कुमार नायक ,धर्मेंद्र साहू ,महेश्वर सिन्हा,  राजेश कुर्रे ,रविंद्र सलाम, योगेश कुमार मरकाम, निकिता  ,ने  बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।साथ ही विकासखंड दुर्गूकोंदल के  खंड  शिक्षा अधिकारी  एसपी कोसरे,  सहायक  खंड  शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी ,खंड स्त्रोत समन्वयक लतीफ सोम ने  शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments