Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बार बार बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान,विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग*

*बार बार बिजली गुल होने से ग्रामीण परेशान,विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग*



दुर्गूकोंदल । विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत दमकसा के  पावर हाउस संचालित है जिसमें आए दिन विद्युत बंद रहती है इसको लेकर ग्रामीणों ने सब स्टेशन पहुंचकर विद्युत समस्या को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई वही इस सब स्टेशन के अंतर्गत लगभग 40 ग्राम के लोग प्रभावित है वहीं आए दिन विद्युत बंद होने से लोगों को काफी परेशानी जा रही है ग्रामीण पुनाऊराम दुग्गा, संतोष कुमार दुग्गा,तोरण दुग्गा योगेश राठौर राय सिंह यादव संपत दुग्गा  मनोज कोठारी सूरज मंडल सियाराम दुग्गा दिलीप नुरुटी,शिव आचला लोकेश कुमार दुग्गा सुदरू राम एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि दमकसा में पावर स्टेशन होने के बावजूद आए दिन लाइट बंद रहता है वही दिन भर में 20-25 बार एवं रात में भी विद्युत बंद हो जाती है जिसे काफी परेशानी हो रही है इसके अलावा क्षेत्र में भी लाइट घंटों बंद रहती है ग्रामीणों ने जल्दी से जल्दी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने की मांग की है वही बारिश के चलते और काफी परेशानी हो रही है बिजली बार-बार बंद हो रही है इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री नरोत्तम राठिया ने बताया की सब स्टेशन में तकनीकी फाल्ट के कारण यह समस्या आ रही है बहुत जल्दी समस्या हल कर दी जाएगी जिसे विद्युत बंद नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments