Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पचांगी आवसपारा कोसपराली के मध्य नदी में पुल निर्माण की मांग,बारिश में बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी*

*पचांगी आवसपारा  कोसपराली के मध्य नदी में  पुल निर्माण की मांग,बारिश में बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी*



दुर्गुकोंदल। विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ब्लॉक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत पचागी में बुनियादी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने मांग की है जिसमें प्रमुख रूप से पाचागी आवासपारा पाचागीऔर कोसपाराली के मध्य नदी कलकसा नाला में 30 मीटर पर पुल निर्माण एवं गांव में माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में उन्नयन करने छात्रावास, सड़क, बनाने की मांग ग्रामीणों ने की है जिसमें प्रमुख रूप से सरपंच संगो बाई पुड़ों, उपसरपंच जैन पुडो, वार्ड पंच अजय बेसरा, विष्णु राम बघेल मेघुराम,पुडो  पांचों बाई टांडिया सुशीला पुडो हिरोदा,पुड़ों एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम आश्रित ग्राम आवासपारा पाचगी एव कोसपाराली के ग्रामीणों को नाला में बारिश के दिनों में स्कूली बच्चों को एवं ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती है वही वर्तमान में लगातार 10 दिनों से बारिश के चलते स्कूली बच्चों को कल कैसा नाला पार करने में परेशानी हो रही है जिससे बच्चे स्कूल से बाधित हो रहे हैं बारिश के दिनों में  स्कूली बच्चे ग्रामवासी ग्राम पचांगी से कट जाते हैं जिससे काफी परेशानी होती है इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विधायक, सांसद जनदर्शन जन समस्या निवारण शिविर, जनदर्शन ग्राम सभा एवं अन्य कार्यक्रम में कई बार आवेदन दिया गया फिर भी सुनाई नहीं की गई है ग्रामीणों ने नाला पर पुल,निर्माण एव पाचागी में हाई स्कूल एवं बालक छात्रावास  करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments