Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बारिश से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में भरा पानी,नाली मरम्मत की मांग*

*बारिश से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में  भरा पानी,नाली मरम्मत की मांग*

  


        

दुर्गूकोंदल  ।ग्राम पंचायत कोण्डे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जिसमें पानी गिरने से आंगन में की परिसर में जल भराव भी हो जाता है जिससे मारीज काफी परेशानी हो रही है  जिसे मरीज़ को परेशानी हो रही है और कोई सुविधा नही होने के कारण जिससे मरीज को  पानी से गुजर कर जाना पड़ता हैं   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ  अमरचंद साहू  सरपंच   किर्ति राणा  वार्ड पंच रमेश  जैन गिरधर कांगे ने बताया है  स्वास्थ्य केंद्र में कोण्डे में   जिसमें लगातार बारिश के चलते पानी अंदर  प्रवेश कर रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  आज से लगभग 2015 मे बनाया गया था जिसे बने लग भग 8साल  पूर्व  हो चुका  और कलेक्टर को आवेदन दिया  गया था . उप स्वास्थ्य कोंडे में स्टॉप लोगों की कमी है । 1लैब टेक्निकल  1 ड्रेसिंग । मरीज बहुत जादा आते हैं । लबे समय से मांग कर रहे है इस में कोई सुनवाई नही हो रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित है जिसमें पानी गिरने से आंगन में की परिसर में जल भराव भी हो जाता है जिससे मरीज काफी परेशानी हो रही है  ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाली की मरम्मत करने की मांग की है। जिसे तत्काल बनाने की आवश्यकता है l

Post a Comment

0 Comments