बालोद
लोकेशन -गूडरदेही
तारीख 06/08/24
जन समस्या निवारण पखवाड़ा के तहत नगर पंचायत गुंडरदेही में जन समस्या निवारण शिविर निरंतर जारी*
जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन 26.7.2024 से 6.08.2024 तक गुंडरदेही नगर के अलग-अलग सामुदायिक भवनों में किया जा रहा है जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 12 और 13 के सामुदायिक भवन में जन समस्या निवारण शिविर संपन्न हुआ। जिसमें कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए और 7 आवेदनों का तत्काल प्रभाव से निराकरण किया गया जिसमें जगनू राम महोबिया का घरेलू मीटर की स्वीकृती बिजली विभाग के जे ई देवांगन के द्वारा किया गया ।नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के पीछे गली में स्ट्रीट लाइट व नाली सफाई का कार्य किया गया । एक प्रमाणीकरण का आवेदन दिया गया था जिसे राजस्व विभाग के द्वारा गुंडरदेही पटवारी द्वारा तुरंत निराकरण किया गया ।खाद्य विभाग के द्वारा दो नए राशन कार्ड बनाए गए ।नगर पंचायत के सामुदायिक भवन में पंखा एवं लाइट बंद पड़ा था जिसे सीएमओ कुलदीप झा के द्वारा सुधारने का आदेश दिया गया। उक्त शिविर में पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जैन जी , पूर्व विधायक राजेंद्र राय जी,नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमंत सोनकर जी, भाजपा नेता अश्विनी यादव जी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष केके राजू चंद्राकर जी , नगर पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण सोनकर जी पार्षद सलीम खान जी ,वार्ड क्रमांक 12 पार्षद वर्षा रानी चंद्राकर जी, सौरभ जैन जी ,श्याम सुंदर भूतड़ा जी,सिंघारे जी एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे। भाजपा नेता प्रमोद जैन ने सीएमओ कुलदीप झा, बिजली विभाग के जे ई देवांगन ,तहसीलदार कोमल ध्रुव , गुंडरदेही पटवारी, महिला एवम बाल विकास अधिकारी खिलेश्वरी नाग एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा की एवम शिविर स्थल में ही अधिकारियों को फोन करके आम जनता की समस्याओं का निराकरण करवाया।एवम उन्होंने आम जनता से अपील की है कि आप सभी इस जन समस्या निवारण शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते हैं।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन बालोद की रिपोर्ट
0 Comments