लोकेशन बालोद
संजय कुमार
868वें दिन भी जारी रहा पर्यावरण प्रेम का अनूठा संकल्प – स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ने भिलाई के हुडको तालाब में चलाया गाजर घास उन्मूलन अभियान एवं पौधारोपण
📍 भिलाई नगर | 21 जुलाई 2025
“पौधे लगाओ, पेड़ बनाओ – जीवन में अमृत बरसाओ”
इसी प्रेरक नारे के साथ स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण का पावन कार्य लगातार 868वें दिन भी पूरे उत्साह और संकल्प के साथ किया गया।
समिति के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में हुडको तालाब परिसर में गाजर घास (मीठा जहर) को जड़ से उखाड़ कर साफ-सफाई की गई, ताकि यह जहरीली घास पुनः न पनप सके। टीम ने एकत्रित कचरे को नियत स्थान पर डंप किया।
इसके पश्चात समिति के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में लगाए गए फलदार एवं छायादार पौधों के चारों ओर निंदाई-गुड़ाई कर खरपतवार की सफाई की, जिससे पौधों की बेहतर वृद्धि सुनिश्चित की जा सके।
🌱 जन्मदिन पर पर्यावरण को समर्पित किया उपहार
इस अवसर पर समिति की आजीवन सदस्य श्रीमती श्वेता जैन ने अपने जन्मदिवस पर “पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ” के संकल्प के साथ औषधीय पौधा लक्ष्मी तरु का पौधारोपण किया, जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में लाभकारी माना जाता है। उन्होंने न केवल पौधा लगाया, बल्कि उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं ली।
श्रीमती जैन ने सभी से आव्हान किया कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कम से कम एक पौधा जरूर लगाए।
💬 देखभाल ही असली सेवा – नवनीत हरदेल
संस्थापक अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने कहा –
> “पौधारोपण करना आसान है, लेकिन उसकी सुरक्षा और देखभाल कर उसे वृक्ष बनाना ही असली सेवा है। हम केवल उन्हीं स्थानों पर पौधे लगाते हैं, जहाँ उसकी सुरक्षा और विकास की पूरी संभावना हो।”
👥 टीम की सक्रिय भागीदारी
इस सेवा कार्य में समिति के सदस्य भानु सिंह साहू, कार्तिक राम चंद्राकर, उमेद साहू, मातृशक्ति श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया, निकिता जयेश शिंगणे, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, चितरंजन देशमुख, भानु शंकर बेलचंदन, महेंद्र यादव, कृष्णा, शिव कुमार शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।
स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति का यह निरंतर प्रयास न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि समाज को हर दिन प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा भी दे रहा है।
0 Comments