*पालक_शिक्षक सम्मेलन को लेकर जिम्मेदारी दी गई*
दुर्गूकोन्दल । विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत संकुल कोंडे में संकुल प्राचार्य बाबूलाल कोमरे की अध्यक्षता में संकुल समन्वयक योगेश कुमार मरकाम व संकुल के अंतर्गत समस्त संस्थाओं के प्रभारी उपस्थित थे जिसमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 में राज्य की समस्त शैक्षणिक संस्थानों में पालक -शिक्षक बैठक के संबंध में चर्चा किया गया। पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और उन्हें बच्चों की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखीकरण प्रयास करने हेतु पालक शिक्षक बैठक अति आवश्यक है इस विषय के संबंध में बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों की मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु चर्चा पालक शिक्षक मेगा बैठक में पालकों से निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा के लिए निम्न काउंसलर विषय वार काउंसलरों की नियुक्ति की गई है .मेराकोना-( काउंसलर) हिमेश्वरी ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे, धन कुवंर नायक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे
छात्र दिनचर्या- (काउंसलर) थनेंद्र बहादुर (माध्यमिक शाला कोंडे), सत्येंद्र कोमा (माध्यमिक शाला कोंडे)बच्चों ने आज क्या सीखा -(काउंसलर )चरण प्रसाद वर्मा (शा. उ.माध्यमिक विद्यालय कोंडे) टीकाराम ठाकुर (प्राथमिक शाला सराधुघमरे बच्चा बोलेगा बेझिझक -( काउंसलर)लेखराम टांडिया (माध्यमिक शाला कोंडे) श्री योगेश कुमार मरकाम (सीएससी कोंडे) बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा -(काउंसलर )श्री महेश्वर लाल सिंह (अतिथि शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे )धनकुंवर नायक (शा.उ. माध्यमिक विद्यालय कोंडे)पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना- काउंसलर धर्मेंद्र साहू (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे )योगेश मरकाम (सीएससी कोंडे )बस्ता रहित शनिवार- काउंसलरसरिताराजपूत(माध्यमिक शाला कोंडे )भागीरथी केकती (प्राथमिक शाला हुलघाट)
विद्यार्थीयों के आयु कक्षाअनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी- काउंसलर यशोदा केसरिया (शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोंडे लेखराम टांडिया (माध्यमिक शाला कोंडे )जाति /आय /निवास प्रमाण पत्र--- काउंसलर राधेलाल समरथ (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे)बाबूलाल कोमरे प्राचार्य (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडे )रविंद्र सलाम प्राथमिक शाला कोंडे .न्यौता भोज- काउंसलर पुनीत पिस्दा (शासकीय उच्तर माध्यमिक विद्यालय कोंडे) योगेश कुमार संकुल समन्वयक कोंडे) विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं छात्रवृत्ति एवं विभागीययोजनाओं की जानकारी पर चर्चा --काउंसलर -थनेद्र नागवंशी रविंद्र धनेश्वर विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना-- काउंसलर- भागीरथी केकती (प्राथमिक शाला हुलघाट ) रविंद्र सलाम(प्राथमिकशालाकोंडे )टीकाराम ठाकुर( प्राथमिक शाला सराधुघमरे ।। नृत्य प्रभारी - धनकुंवर नायक, निकिता नेताम मीडिया प्रभारी --- चूणामणि मांझी इस प्रकार पालक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि के संबंध में जागरूकता लाना है ताकि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव गढ़ी जा सके।
0 Comments