लोकेशन बालोद
संजय कुमार
8103674307
छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली त्योहार के उपलक्ष्य पर बालोद पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने एवम वृक्ष का हमारे जीवन में क्या महत्व है। इसके प्रति सभी आम जनता को जागरूक किया।
🔹बालोद पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार *हरेली* के अवसर पर 220 पौधे लगाकर किया गया वृक्षारोपण।
🔹 पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद समेत समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने बारिश सीजन में वृक्षारोपण करने आम जनों को दी संदेश पौधा लगाने किया प्रेरित।
आज दिनांक 04.08.2024 को रक्षित केंद्र बालोद में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार *हरेली* के अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.आर. भगत के निर्देशन व उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में 220 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। बालोद पुलिस द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति की हरियाली को बनाएं रखने आम जनों को संदेश देकर इस बारिश सीजन में पौधा लगाने प्रेरित किया।
वृक्षरोपण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी, डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी श्री राजेश बागड़े, डीएसपी श्री बोनिफास एक्का, रक्षित निरीक्षक श्रीमति रेवती वर्मा, ट्रेफिक प्रभारी श्री राकेश ठाकुर व रक्षित केंद्र के समस्त बल सम्मिलित हुए।
0 Comments