जिला राजनांदगांव (छ0ग0)
शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
डोंगरगढ़ स्थित लॉज में आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बनाया था पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध
आरोपी को तावरेकेरे जिला बैंगलुरू कर्नाटक से लाकर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से पीड़िता को हुआ था उत्तरप्रदेश के आरोपी लड़का से प्यार
आरोपी शादी के लिये टालमटोल करने पर पीड़िता जिला कोरबा के कोतवाली थाना में कि थी रिपोर्ट
घटना स्थल थाना डोंगरगढ़ का होने से डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास सिंह पिता रमेश सिंह उम्र- 25 साल निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश के साथ वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से जान पहचान होना। बातचीत एवं मिलने-जुलने से धीरे-धीरे दोनों में प्रेम प्रसंग होने के कारण दोनों विवाह करने के लिये तैयार हो गये यह बात आरोपी के घर वाले भी जानते थे। जुलाई 2023 में आरोपी एवं पीड़िता दोनों डोंगरगढ़ मंदिर आये थे जहां स्थित लॉज में 02 दिन के लिये रूके थे उसी दौरान आरोपी पीड़िता से शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ पहली बार शारीरिक संबंध बनाया दोनों का प्रेम प्रसंग 02-03 साल खुशहाल चला। 07 सितम्बर 2024 के बाद से आरोपी किसी कहासूनी बात को लेकर पीड़िता से लड़ाई-झगड़ा करने लगा एवं शादी से टाल-मटोल करने लगा। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जिला कोरबा में बिना नबंरी अपराध पंजीबद्ध कर असल मूल घटना थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र होने से प्रकरण की डायरी अग्रिम विवेचना कार्यवाही हेतु प्राप्त होने पर अपराध क्र0- 184/2025 धारा- 69 बीएनएस का असल अपराध कायम कर विवेचना मंे लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी कर्नाटक राज्य के बैंगलुरू में होने का पता चलने पर प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये आरोपी के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक राजनांदगंाव मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ उपेन्द्र कुमार शाह के द्वारा थाना डोंगरगढ़ से उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल के हमराह में टीम गठित कर कर्नाटक राज्य के बैंगलूरू भेजा गया जहां से टीम द्वारा आरोपी को तावरेकेरे चामुन्डी अगरबत्ती इंडिया प्रायवेट लमिटेड के पास वेल्डींग दुकान जिला बैंगलुरू से आरोपी को पकड़कर थाना डोंगरगढ़ लाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, उप निरीक्षक रामेश्वरी बघेल, म0आर0 अर्चना लकड़ा, आरक्षक संजय देवांगन का विशेष योगदान रहा है।
नाम आरोपीः-विकास सिंह पिता रमेश सिंह उम्र- 25 साल निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments