Ticker

6/recent/ticker-posts

Dirgkondal: विधायक ने 40 बालिकाओं को किया साईकिल वितरण*

*विधायक ने 40 बालिकाओं को किया साईकिल वितरण*




दुर्गूकोंदल । सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कन्या शाला दुर्गूकोंदल में भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी द्वारा संस्था के 40 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया ।विधायक  सावित्री मनोज मंडावी का स्वागत संस्था के प्रभारी प्राचार्य  सुनीता कुंजाम‌‌  के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य  अमिता जीवन  उयके एवं विधायक प्रतिनिधि  हुमन‌ मरकाम  ने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने का संदेश देते हुए निरंतर आगे बढ़ाने को कहा। विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक ऐसी  महत्वाकांक्षी योजना है जो न सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा को आसान हो जाती है उन्होंने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने को कहा किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो अपने शिक्षक को जरूर बताएं शिक्षकों से भी बच्चों को अध्यापन कार्य हेतु बात‌चीत  किया। खुटगांव सरपंच  रीना नरेटी के द्वारा नवीन शाला भवन हेतु मांग पत्र विधायक महोदय को दिया । विधायक  महोदया ने शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन प्रदान किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी  एसपी कौसरे द्वारा विधायक महोदय को मरम्मत कार्य की जानकारी भी दिया गया।संस्था के शिक्षकों नें आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किऐ। इस अवसर पर सुश्री मुकेश्वरी नरेटी जनपद सदस्य,  सविता उयके  भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष, श्री पुनऊ राम पोटाई वनोउपज अध्यक्ष ,हृदय बघेल जोन प्रभारी, सरपंच ग्राम खुटगांव सरपंच श्रीमती रीना नरेटी , सरपंच दुर्गूकोंदल  श्रीमती पार्वती शोरी ,तेन सिंह नरेटी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति कन्या हाई स्कूल दुर्गूकोंदल, श्री राजूराम दुग्गा सदस्य साला प्रबंधन समिति एवं खंड शिक्षा अधिकारी  एस पी कोसरे, संकुल समन्वयक  शंकर नागवंशी , शिक्षिका मनीषा सिंहा , सावित्री ठाकुर छात्रावास अधीक्षक शैलेंद्री मरकाम शिक्षक नरेंद्र साहू, जागेंद्र डहरे, , विनीता बघेल के  साथ पालक‌ गण भी उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments