Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव थाना लालबाग पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार* *आरोपी ने 04 लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर किया था धोखाधड़ी।*

*राजनांदगांव थाना लालबाग पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार* *आरोपी ने 04 लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर किया था धोखाधड़ी।* 

 *कुल 36 लाख रूपया लेकर किया था ठगी।*

* *गिरफ्तारी के डर से आरोपी गोबाईल बंद कर हो गये थे फरार।* 

* *पूर्व में भी आरोपी ठगी व आबकारी एक्ट के मामले में जा चूका है जेल।* 

* *शातिर ठगी का चालाकी नहीं आया काम आखिर कार पकड़ा गया 420 का आरोपी।* 

* *दो अलग- अलग 420 के मामलों में आरोपी को भेजा गया सलाखों के पीछे।* 



विवरण: 

दो अलग अलग प्रार्थी हरीश गजीर एवं कुमार सोनवानी दोनो निवासी बरगा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 20.06.2023 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन दिया की प्रार्थीयों के बेटे व बहू कुल चार लोगों का आरोपी जीतू विश्वकर्मा एवं दोनों अपराध में अलग अलग सहयोगी के द्वारा भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग 12 लाख रू एवं 20 लाख रु कुल 36 लाख रू नगदी रकम लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधडी करने के आवेदन पर से आवेदन जांच किया गया जांच पर से आरोपी जीतु विश्वकर्मा निवासी कुनकुरी जिला जशपुर एवं अलग अलग अपराध में 02 सहयोगीयों के खिलाफ प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटिता करना पाये जाने से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/24 एवं 52/2024 धारा 420,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। 

 *उक्त घटना गभीर प्रवृत्ती के होने से घटना के संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया* *एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर* आरोपी जीतू विश्वकर्मा घटना कारित दिनांक से ही अपना मोबाईल नम्बर को बंद कर लगातार लोकेशन बदल रहा था लुक छिप भाग रहा था सीडीआर के अवलोकन पर पाया गया की मुख्य *आरोपी जीतू विश्वकर्मा 01 माह में 4-5 बार ही आवश्यता पड़ने पर जरूरी कॉल करने के लिए दूसरे के मोबाईल को मांग कर अपना सीम लगाकर फोन करता था और तुरंत ही काम होने के बाद नम्बर बंद कर देता था  आरोपी का लोकेशन कभी जशपुर कभी कुनकुरी कभी कोरबा कभी चांपा दिखाया परसो दिनांक को ही आरोपी 10 दिन बाद पुनः अपने नम्बर को चंद समय के लिए चालू किया जिसका लोकेशन चांपा के असपास दिखाया फिर बंद कर दिया कल दिनांक शायं को भी आरोपी के मोबाई का लोकेशन उसी स्थान पर दिखाने से शक हुआ की आरोपी चांपा के आसपास रुका हुआ है आरोपी के द्वारा पुनः मोबाईल को बंद कर देने के बाद चांपा के आसपास मुखबीन लगाया गया जरिए मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना लालाबाग से तुरंत ही रात में टीम चांपा के लिए रवाना किया गया जरिए मुखबीर से पता चला की जितू विश्वकर्मा जो छत्तीसगढ़ स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) में सिक्योरीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत होकर अपने अधिनस्थ सुरक्षा गार्ड का देखरेख करता*  है जो रात्री ड्यूटी में उपस्थित है की सुचना पर टीम द्वारा आरोपी जीतु विश्वकर्मा को सीएसपीएल कम्पनी में घेराबंदी कर पकड़े बाद पुछताछ के लिए थाना लाया गया आरोपी जीतूराम विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर गवाहों के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमे आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार कर बताया कि, प्रार्थी से लिये रकम में से कुछ रकम अन्य सहयोगी आरोपी को देना और शेष रकम को स्वयं निजी कार्य से खर्च कर देना तथा नौकरी हेतु तैयार फर्जी नियुक्ति पत्र/ट्रासफर पत्र/ट्रेनिंग लेटर में प्रयुक्त रबर सील मुहर को जलाकर नष्ट कर देना बताया एवं नौकरी हेतु तैयार फर्जी दस्तावेजो को अपने पास रखना बताकर पेश करने पर आरोपी से दस्तावेजो को जप्त कर आरोपी के विरुध्द अपराध धारा सदर का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने  *आरोपी जीतू राम विश्वकर्मा पिता देवसाय राम उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम देमता टोली थाना कुनकुरी जिला जशपुर वर्ततान निवासी भोजपुर चर्च के पास पीआईएल रोड़ बाईपास चांपा थाान चांपा जिला जांजगीर चांपा को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।*  *सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप, उनि गीताजली सिन्हा, हृदयशंकर पटेल , सउनि राजु मेश्राम, आर० राकेश धुर्वे, मआर हीमा चन्दाकर की सराहनीय भूमिका रही।*

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे