*कोड़ेकुर्से संकुल में 6 को पालक_शिक्षक बैठक,शिक्षा गुणवत्ता पर जोर*
दुर्गूकोंदल।दुर्गुकोंदल ब्लाक के अति दूरस्थ अंचल ग्राम कोड़ेकुर्से मे शासन के निर्देशानुसार दिनांक 6 अगस्त को शासकीय स्वामी आत्मानन्द स्कुल कोड़ेकुर्से मे मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन रखा गया है संस्था के प्राचार्य थानेशवर चंद्राकर ने बताया है मेगा पलक पलक सम्मेलन जिसका मुख्य उद्देश्य पालको के साथ शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा करना, पालक और शिक्षक दोनों मिलकर शैक्षणिक गुणवत्ता मे सुधार कर बच्चों के सुंदर उज्जवल भविष्यगढ के लायक बनाना छात्र अपने जीवन मे उतार कर अपने जीवन को प्रगति के पथ पर क़ायमकरतेपरिवार,गांव,शहर,राज्य एवं देश को गौरवान्वित की कर सके!पालक और शिक्षक के साथ जुड़कर शिक्षा में होने वाली कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा परिचर्चा कर दूर करने का सकारात्मक प्रयास करेंगे इस बैठक मे पालक के रूप में माता-पिता, दादा- दादी, चाचा -चाची व परिवार के सभी बड़े बुजुर्ग सदस्य इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शिक्षा के संबंध में होने वाली अपनी संसय एवं जिज्ञासाओ को दूर कर सकते हैं! सहभागिता की भावना जन-जन में जगाना एवं शाला से जुड़े शिक्षक एवं पालक का मधुर संबंध आपस में मजबूत बनाएं रखना। सम्मेलन में संकुल के समस्त स्कूलों के शिक्षक शामिल होंगे।
0 Comments