Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मेड़ों में हुई संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन*

*मेड़ों में हुई संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन*



दुर्गूकोंदल। 7 अगस्त 2024  छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त 243 संकुलों में मंगलवार को मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसी कडी में ब्लाक के संकुल केन्द्र मेड़ों में पालक शिक्षक सम्मेलन हुआ जिसमें संकुल स्तर के ग्राम- मेड़ों, सुखई, चाहचाड, पड़गाल भुसकी, भुसकी के लगभग 200 ग्रामीण पालक शामिल हुए। जनप्रतिनियों,पालकों की उपस्थिति में शिक्षकों ने  जिले की शैक्षिक गुणवत्ता पर चर्चा उपरांत शासन द्वारा स्कूली बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें,नि:शुल्क गणवेश वितरण,मध्यान्ह भोजन योजना,स्कूलों में मुस्कान पुस्तकालय की सुविधा,नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,सुघ्घर पढवईया,एनएमएमएसई परीक्षा की तैयारी,एकलव्य, नवोदय परीक्षा की तैयारी,अँगना मा शिक्षा कार्यक्रम,स्कूल रडीनैश कार्यक्रम,न्यौता भोज  आयोजन की जानकारी,जाति प्रमाणपत्र बनाना,हमर लक्ष्य, पालक संपर्क,बाल संसद, युथ व इको क्लब का गठन,प्रतिमाह शाला प्रबंधन समिति की बैठक,मासिक मूल्यांकन से स्तर की जाँच,नवाजतन, महतारी दुलार योजना,सरस्वती साईकिल योजना, नीट,जेईई परीक्षा की तैयारी, बैगलेश डे,एफएलएन,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


पालक शिक्षक सम्मेलन हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए काउंसलर शिक्षक की नियुक्ति की गई थी।जिन्होंने विषय वस्तु पर पालक चर्चा करते हुए विस्तार से बिंदुवार जानकारी दी। मेरा कोना- ( काउंसलर) मधुराम नेताम शासकीय माध्यमिक शाला सुखई,छात्र दिनचर्या- काउंसलर संतोष रावटे सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चाहचाड,बच्चों ने आज क्या सीखा -(काउंसलर ),संतलाल माहला शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला मेडो बच्चा बोलेगा बेझिझक ( काउंसलर) तृप्ति गजभिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेडो,बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा -(काउंसलर ) श्रीमती उषा तारम  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेडो,पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना- काउंसलर किशोर विश्वकर्मा संकुल समन्वयक मेडो,बस्ता रहित शनिवार- काउंसलर मेर सिंह कोमरा पूर्व माध्यमिक शाला मेडो विद्यार्थीयों के आयु /कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी- काउंसलर सुमित्रा बघेल कन्या प्राथमिक शाला मेडो,जाति /आय /निवास प्रमाण पत्र--- काउंसलर रामदयाल नरेटी प्राथमिक शाला मेडो,न्यौता भोज- काउंसलर हेमंत कुमार श्रीवास्तव नोडल प्राचार्य शासकीय उच्तर माध्यमिक मेडो,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा --काउंसलर  नंदू राम दुग्गा,विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना-- काउंसलर- किशोर विश्वकर्मा संकुल समन्वयक मेडो, मीडिया प्रभारी- गिरिजा शंकर सिन्हा। 

इस प्रकार पालक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पालकों में उनके बच्चों एवं विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि के संबंध में जागरूकता लाना है ताकि पालक एवं शिक्षक के सामूहिक प्रयास से बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव गढ़ी जा सके।

                                           कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संकुल प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव ने बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर चर्चा-परिचर्चा में कहा कि शिक्षक अपनी तरफ से पूरी लगन के साथ मेहनत कर रहे हैं। पालकवर्ग भी इस दिशा में ध्यान दें तो हम शिक्षक और पालकों के सामंजस्य से बच्चों की पढाई लिखाई और बेहतर होगी। सायंकाल में जब बच्चा अपने घर लौटता है तब पालक अपने बच्चों से सिर्फ इतना ही पूछें कि आज स्कूल में शिक्षकों ने क्या पढाया? यह कतई जरूरी नहीं कि हम कापी, पेन लेकर बच्चों को पढाने लग जाएँ, अपितु शाम के समय थोडा समय निकालकर बच्चों से चर्चा कर उनका उत्साह बढाएँ। सम्मेलन में पहुँचे सरपंच सुखई प्रतिनिधि श्री जगत दुग्गा ने अपने दैनिक दिनचर्या का वर्णन करते हुए कहा बच्चों को भी अपने अनुशासन पूर्ण जीवन व पढ़ाई के समय सारणी निर्धारित कर समय का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया।

संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन के दौरान हाईस्कूल  मेड़ों में कक्षा 10 वीं की छात्रा कु. करिश्मा कोमरा को 84% अंक अर्जित कर शाला का मान बढाया इस हेतु उसे सम्मान राशि भेंट की गई। इस अवसर पर मेड़ों के मुख्य अतिथि सरपंच श्री अनुज खरे ग्राम पटेल मेहर सिंह कोमरा, ग्राम गायता रामदुलार देहारी, रमशिला कोमरा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रमेश दुग्गा, सत्यनारायन जैन, चिमनी नरेटी, जगदु दुग्गा, संतु राम सलाम, किशोर जैन, भगवानी सिन्हा वरिष्ठ नागरिक संकुल समन्वयक किशोर विश्वकर्मा, संकुल प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव, प्रधानपाठक मेर सिंह कोमरा,मधुराम नेताम, रामदयाल नरेटी, मनीराम दीवान, श्यामसिंह नरेटी, बिंदा दुग्गा, प्रधानपाठक, उषा तारम, तृप्ति गजभिये, अनिल साहू, सुरेश नाग, जगन प्रसाद नरेटी, मधुलता चंद्राकर व्याख्याता,सरस्वती कोमरा(विज्ञान सहा.)संतलाल माहला, नन्दू राम दुग्गा, गिरिजा शंकर सिन्हा, आकाश यदु, नोमेश्वर् निषाद शिक्षक, शेरसिंह कोड़ोपी, अनिल गायकवाड,पुष्पांजलि बरिहा, संतोष रावटे सहा. शिक्षक,केशरबती सिन्हा, शारदा सिन्हा अतिथि शिक्षक सहित बडी संख्या में पालक व ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नन्दू राम दुग्गा शिक्षक ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे