*कलंगपुरी स्कूल में पौधारोपण कर लोगों को दिया पेड़ लगाने का संदेश*
दुर्गूकोंदल ।शासकीय हाई स्कूल कलंकपुरी में स्कूल परिसर में पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, मुख्य अतिथि जनपद सदस्य एवं सभापति देवेंद्र टेकाम, उमेश्वरी मंडावी सरपंच सिवनी, शकुंतला भुआर्य सरपंच कलंकपुरी, रामनाथ नरेटी भूतपूर्व सरपंच कलंकपुरी, रघुनाथ मंडावीभूतपूर्व सरपंच, प्रेम लाल जैन, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दुगूकोदल सोपसिंग आंचला, नोडल -ए.के . मंडावी अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिक सेवा विभाग दुर्गूकोंदल, प्राचार्य बलिराम दुग्गा, संकुल समन्वयक बृजभूषण आर्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, तथा पालक बड़ी संख्या में उपस्थित थे, तथा मुख्य अतिथि के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शासकीय हाई स्कूल कलंकपुरी के स्कूल परिसर में पौधारोपण किया गया । इसके साथ ही मुख्य अतिथि देवेंद्र टेकाम ने संदेश दिया की पेड़ हमें जीवित रहने के लिए कई जरूरी लाभ प्रदान करते हैं, जिसमें स्वच्छ हवा, साफ पानी, छाया और भोजन तक शामिल है। वे हमें उम्मीद और अंत: दृष्टि भी देते है। और सबसे कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ रहने का साहस देते हैं। पेड़ हमें ऊंचाई पर चढ़ते समय अपनी जड़ों से जुड़े रहना सीखते हैं
0 Comments