गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव का प्रथम दिवस सानंद संपन्न
डोंगरगांव। दो दिवसीय जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव का प्रथम दिवस सांकरदाहरा में सफलता के सम्पन्न हुआ। अयोजन में प्रातः श्री सत्यनारायण जी की स्थापना पं. शतानंद दुबे के मंत्रोच्चार व मानस दंपति श्री तामेश्वर प्रसाद साहू व टेलेश्वरी साहू जी, कबीर मठ नादिया के माध्यम से संपन्न हुआ।ध्वजारोहण कबीर मठ नादिया आश्रम के संतो के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् उद्घाटन समारोह में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में सगुण और निर्गुण के आश्रय से ईश्वर को प्राप्त करने को तुलसी का मार्ग बताया। उन्होने कहा कि सगुण निर्गुण में कोई भेद नहीं है। धर्माधिकारी सत्येंद्र साहेब ने तुलसी जी के जीवनी अपने विचार रखे व आचार्य मंगल साहेब ने कहा कि हमे सदेव सही मार्ग में चलने का प्रयास करना चाहिए जो त्रुटि हुई उससे सीखना चाहिए। संरक्षक कुलबीर छाबड़ा जी ने कहा कि हमे रामायण को हर घर में पहुंचाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि हमने मानस की प्रतियां बांटने की तैयारी कर ली है। इसके पश्चात मानस वंदना आदर्श महिला भजन मंडली द्वारा किया गया प्रथम दिवस के इस आयोजन में हरिदास मानस मंडली तुमडीबोड, श्रीराम भक्त मानस मंडली सोरीटोला, जय मां बंजारी मानस मंडली कल्लू बंजारी, संत मिलन मानस मंडली लखोली, कबीर मानस मंडली रातापायली का मानस पाठ व पं.श्री सुरेन्द्र दुबे जी द्वारा मानस सत्संग प्रवचन किया गया। उक्त आयोजन में श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान जिला राजनांदगांव, विकासखण्ड डोंगरगांव श्री राम आदर्श मानस प्रचार समिती कबीर मठ नादिया का सहयोग रहा। यह दो दिवसीय आयोजन 1 सितंबर तक होगा।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी
डोंगरगांव से ओमकार साहू की रिपोर्ट
0 Comments