Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनादगांव डोंगरगढ़ बेलगांव सरपँच छबिल साहू के पुत्र लेखराम साहू के द्वारा अवैध खनन ग्राम बछेराभाटा के पास किया जा रहा था जिस पर तहसीलदार डोंगरगढ़ के द्वारा मौके में पहुँच कार्यवाही किया गया,

राजनादगांव डोंगरगढ़ बेलगांव सरपँच छबिल साहू के पुत्र लेखराम साहू के द्वारा अवैध खनन ग्राम बछेराभाटा के पास किया जा रहा था जिस पर तहसीलदार डोंगरगढ़ के द्वारा मौके में पहुँच कार्यवाही किया गया,

उक्त कार्यवाही में तहसीलदार द्वारा मौके में पहुंचकर एक जे सी बी तीन हाइवा जप्ती की कार्यवाही कर थाने में रखा गया हैं,



 बेलगाँव सरंपच के पुत्र की मनमानी ,लेखराम साहू और उनके साथी पर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी ने  800 डंफर रेत चोरी का आरोप लगाया था,

रेत मुरुम चोरी की सबसे बड़े माफिया लेखराम साहू पर अधिकारियों द्वारा बार बार अवैध खनन में उपयोग गाड़ी को क्या राजसात की कार्यवाही किया जाता हैं,।

या फिर फाइन काट गाड़ी छोड़कर खुली छूट दिया जाता हैं, ऐसे रेत मुरुम चोरी करने वाले माफियाओ को

लेखराम साहू के पिता  सरपँच छबिल साहू पर सरपँच पद की दुरुपयोग से लेकर कई आरोप हैं।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments