*कुएँ से निकलने लगा गर्म पानी, लोगो ने पीना किया बंद*
दुर्गूकोंदल।ग्राम इरागांव में ग्रामीण बृजलाल उयके के रिंग कुंआ से गरम पानी निकलने लगा है, रिंग कुंआ से हमेशा पानी उपयोग के लिए निकालते थे। ठंडा पानी निकलता था, अचानक गरम पानी निकलने से घरवाले अचरज में हैं। और कुंआ के पानी को पीने लिए उपयोग करना बंद कर दिया है। ग्रामीण बृजलाल उयके, मुकेश उयके ने बताया कि घर में 25वर्ष पूर्व रिंग कुंआ खुदाई कराये हैं इसी कुंआ के पानी को पीने और नहाने के लिए उपयोग में लाते हैं, पर रिंग कुंआ का पानी हमेशा ठंडा रहता था, पर 19अगस्त की सुबह उठकर बाल्टी से पानी निकाले। तो गरम पानी निकला। हमें आश्चर्य हुआ कि गरम पानी कैसे निकल रहा है। 24घंटे में जब भी कुंआ से पानी निकालें कुनकुना गरम पानी ही निकलता है। कुआं में वर्तमान में 10फीट नीचे पानी है। मुकेश उयके ने बताया कि 25सालों से कुंआ के पानी को पीने और नहाने के लिए उपयोग कर रहे थे। अचानक गरम पानी आना शुरू हुआ तो नहाने के लिए उपयोग तो करते हैं, लेकिन कुआं का पानी पीना बंद कर दिये हैं। अब हेडपंप के पानी लाकर भोजन बनाने और पीने के लिए उपयोग करते हैं। सब जानते हैं, कुंआ में ठंडा पानी निकलता है, पर ग्राम इरागांव में रिंग कुंआ में गरम पानी आने से देखने वालों की भीड़ लग रही है।
0 Comments