Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ जामरी मुड़पार मार्गअवैध रेत परिवाहन वोभर लोड गाड़ी की वजह से पुल छतिग्रस्त,

डोंगरगढ़ जामरी मुड़पार मार्गअवैध रेत परिवाहन वोभर लोड गाड़ी की वजह से पुल छतिग्रस्त,

कुछ दिन पहले 20/06/2024 को काँग्रेस पार्टी डोंगरगढ़ द्वारा,थाना प्रभारी डोंगरगढ़ को  ज्ञापन दिया गया जिसमें एफआईआर की मांग की गई थी, एस डी एम द्वारा 800 हाइवा रेत मुड़पार में जप्ती बनाई गई,




जप्ती बनाने के बाद लेखराम साहू पिता छबिल साहू बेलगॉव सरपँच, प्रतीक अग्रवाल पिता शिव अग्रवाल राजनादगांव यहाँ दोनों व्यक्ति द्वारा उस रोड़ में बहुत ही ज्यादा अवैध रेत परिवाहन किया हैं, जिस वजह से वह पूल छतिग्रस्त हो गया हैं,

इन दोनों ऊपर काँग्रेस पार्टी द्वारा एफआईआर की मांग की थी,

लेकिन ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही नही होने के वजह से इनके हौसले बुलंद,

छोटी बस्ती जाने वाले मार्ग में बने पुल स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही परेशानी, ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी ,

रेत का परिवहन कर चोरी करने वाले मोटी रकम कमा कर अपनी तिजोरी भर लिए

  लेकिन परेशानी जामरी के ग्रामीण उठा रहे हैं।

क्या इस पूल की निर्माण जल्द से जल्द होगा,

जामरी जाने वाले मार्ग राका नागतरई जाने वाली रोड़ की  हालात खराब वोवर लोड हाइवा गाड़ी चलने की वजह से नदी नाले जाने वाली रोड खराब ,

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments