*जन समस्या निवारण शिविर में होगा आमजनों की समस्या शिकायतों का समाधान*
दुर्गुकोदल। जनपद पंचायत दुर्गुकोदल के अंतर्गत जन समस्या निवारण शिविर 2024.2025 के तहत जिला कलेक्टर काकेर के निर्देश पर ग्रामीण जनों को अपनी आवश्यकताओं शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए आसानी हो इसके लिए जन समस्या निवारण शिविर के उपयोगिता को निरंतर बनाए रखने हेतु विकासखंड दुर्गुकोंडल में शिविर का आयोजन माह जुलाई 2024 से जनवरी 2025 तक कार्यक्रम प्रस्तावित है जनपद पंचायत दुर्गुकोदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने बताया है कि जनपद पंचायत दुर्गुकोदल क्षेत्र के ग्राम पंचायत में कलेक्टर के हिसाब से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कोड़ेकुर्से में 16 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार समय 10:30 से 2:30 बजे तक, दमकसा लोहतर में 3. अक्टूबर 2024दिन गुरुवार , कोदापाखा में 27 11.2024 दिन बुधवार हाटकोदल कलंकपुरी 11.01 2025 दिन शनिवार को आयोजित की गई है। मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी ने बताया है कि सेमेस्टर एवं कलेक्टर एवं सिविल स्थान के साथ सरपंच सचिव निर्धारित तिथि अनुसार शिविर स्थल पर व्यवस्था करना टेंट पेयजल टेबल कुर्सी माइक सेट के संबंध में आवश्यक व्यवस्था हेतु करने को निर्देशित किया गया है।
0 Comments