*पचागी के कलकसा नाला में पुल नहीं होने से बरसात में लोगों को हो रही दिक्कत*
दुर्गूकोंदल।दुर्गुकोंडल अंतर्गत ब्लॉक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत पचागी के आश्रित ग्राम कोसपराली के मध्य कलकसा नाला में 30 मीटर पुल निर्माण की मांग की है बहु-प्रतीक्षित पुल निर्माण की मांग ग्रामीणों के द्वारा कई वर्षों से की जा रही है लेकिन किसी प्रकार से शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है सरपंच सगों बाई पुडो उपसरपंच जैन पुडो वार्ड पंच अजय बेसरा विष्णु राम बघेल मेगूराम पुडो पांचों बाई टाडिया सुशीला पुडो हिरोदा पुडो ने बताया है कि ग्राम पंचायत पचागी के आश्रित ग्राम कोसपराली के ग्रामीणों को नाला में बारिश की दिनों में एवं स्कूली बच्चों को ग्राम पचांगी स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है इस क्षेत्र में लगातार 15 दिनों से बारिश के चलते स्कूली बच्चों को कलकसा नाला पार करने में परेशानी हो रही है वहीं आवश्यक चीज की आवश्यकता होती है तो लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है वही स्कूल के बच्चे स्कूल आने-जाने से बाधित हो रहे हैं बारिश की दिनों में इसके लिए बच्चे ग्रामवासी ग्राम पंचायत मुख्यालय पाचागी जाने के लिए काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक सांसद जनदर्शन जन समस्या निवारण शिविर ग्राम सभा एवं अन्य कार्यक्रम में कई बार आवेदन दिया गया फिर कोई सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों ने कलकसा नाला में पुल निर्माण करने की मांग की है।
0 Comments