Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बीईओ ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण,शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस*

*बीईओ ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण,शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस*




दुर्गूकोंदल।,गुरुवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अंदरूनी इलाकों में संचालित शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया सर्वप्रथम 9:45 बजे प्रेयर टुगेदर में प्राथमिक शाला कोडोगांव में शामिल हुए जहां शिक्षक उपस्थिति ,विद्यार्थी उपस्थिति की जानकारी लेकर माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला 

गुदुम 10:10 बजे पहुंचे जहां प्रधान पाठक  राम प्रसाद उसेंडी सहित कोई भी शिक्षक उपस्थित नही थे। बीईओ ने स्वयं प्रेयर करवाकर विद्यार्थियों से बातचीत की तत्पश्चात कुछ शिक्षक उपस्थिति हुये। शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारियों की जानकारी  लेकर  प्रा शाला फित्तेफुलचूर पहुंचे यहां भी पदस्थ दो शिक्षक घनश्याम चंद्रवंशी एवम एवं  यामिनी केमरो में से कोई भी शिक्षक उपस्थित नही थे तथा विद्यार्थियों  ने प्रेयर भी नही किया था। वहा भी प्रेयर करवाया गया तत्पश्चात् शिक्षक श्रीमती यामिनी  केमरो उपस्थित हुई। इसी तारतम्य में प्रा शा तुमरीसूर व प्रा शा० भेजर का भी निरीक्षण किया ।जिसमें  भेजर में शिक्षक कलेश्वर कुमार अनुपस्थित पाए गए।इन सभी अनुपस्थित शिक्षको के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा पर्याप्त कारण न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।साथ ही ब्लॉक के समस्त शिक्षको को  निर्देशित किया है  कि वे निर्धारित समय 9.45 के पूर्व ही शाला पहुंचकर प्रेयर टूगेदर में शामिल होवे एवम शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष कार्य करे । इसी प्रकार शाला प्रबंधन समितियां के सदस्यों से भी विनम्र अपील की है कि शाला  संचालन की निगरानी एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करें ताकि विकासखंड में विद्यार्थियों को और अच्छी शिक्षा मिल सके।खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विगत दो वर्षो में ब्लॉक की शैक्षणिक गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है नवोदय , प्रयास,  राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृति परीक्षा में विद्यार्थी चयनित हुए है तद्यपि और सुधार बाकि है जिस पर  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक पटेल के मार्गदर्शन  एवम स्थानीय समुदाय एवम जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्य चल रहा है।प्राथमिक स्तर पर निपुण भारत योजनान्तर्गत एफएलएन मिशन, नवोदय, एकलव्य ,सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी एवं माध्यमिक शाला स्तर पर nmmse परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष ध्यान देने एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

Post a Comment

0 Comments