*कोडार में पुलिस ने बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक, ठगी से बचने सिखाया तरीका*
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
पाली/ दुरस्त पहाड़ी वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत कोडार में पंचायत
भवन में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक पुलिस ने ली।ग्राम कोडार में सजग कोरबा पुलिस के तहत ग्रामीणजन एवं सरपंच पंच शिक्षकगणों को अपराध के संबंध में बैंक में आवास का पैसा मोबाइल से फ्राड बच्चो के ऊपर अपराध मोटरसाइकिल को नशा कर चलाने से एक्सीडेंट होना के संबंध में जानकारी दिया गया । उपस्थित लोगों को वर्तमान में सरहदी जिलों में हुई उठाईगिरी की हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कभी भी बैंक जाएं तो अकेले न जाकर दो तीन लोगों को साथ लेकर जाए, किसी अनजान लोगों से बात न करें और सीधे घर जाएं। कहीं पानठेला या चाय ठेला में न रुकें।
इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साइबर अपराध, सेक्स्टॉर्शन एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दी गई। पाली थाना क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि लोग शराब पीकर गाड़ी न चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें। लोगों को जन जागरूकता संबंधी पॉम्पलेट,पोस्टर वितरण किया गया। लोगों को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डॉयल 1033 के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने कहा कि ग्राहकों की जागरूकता से बैंको के आसपास होने वाले लूटपाट, डकैती, उठाईगिरी जैसे वारदातों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पाली थाना प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते सरपंच कमल सिंह राज आरक्षक शैलेंद्र तंवर, ,आरक्षक विवेक तिर्की ,आरक्षक पुष्पेंद्र साहू ,शिव नारायण खुसरो सचिव, सीवल दास कोटवार, ननकू, अगहन सिंह , बीर सिंह,कृपाल सिंह, रतिराम, ओंकार पंच,नेहरूराम, मनहरण, श्रवण कुमार,समार सिंह,मंगल सिंह,रामाधार,जान सिंह,बुधवार, गजानंद , अनसुईया शिवकुमार आदि
सहित ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments