Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: कोडार में पुलिस ने बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक, ठगी से बचने सिखाया तरीका*

*कोडार में पुलिस ने बैठक लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक, ठगी से बचने सिखाया तरीका*

कोरबा पाली शशि मोहन कोशला



पाली/ दुरस्त पहाड़ी वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत कोडार में पंचायत 

भवन में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की बैठक पुलिस ने ली।ग्राम कोडार में सजग कोरबा पुलिस के तहत ग्रामीणजन एवं सरपंच पंच शिक्षकगणों को अपराध के संबंध में बैंक में आवास का पैसा मोबाइल से फ्राड  बच्चो के ऊपर अपराध मोटरसाइकिल को नशा कर चलाने से एक्सीडेंट होना के संबंध में जानकारी दिया गया । उपस्थित लोगों को वर्तमान में सरहदी जिलों में हुई उठाईगिरी की हुई घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कभी भी बैंक जाएं तो अकेले न जाकर दो तीन लोगों को साथ लेकर जाए, किसी अनजान लोगों से बात न करें और सीधे घर जाएं। कहीं पानठेला या चाय ठेला में न रुकें। 

इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगों को साइबर अपराध, सेक्स्टॉर्शन एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दी गई। पाली थाना क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि लोग शराब पीकर गाड़ी न चलाएं एवं यातायात नियमों का पालन करें। लोगों को जन जागरूकता संबंधी पॉम्पलेट,पोस्टर वितरण किया गया। लोगों को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डॉयल 1033 के बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने कहा कि ग्राहकों की जागरूकता से बैंको के आसपास होने वाले लूटपाट, डकैती, उठाईगिरी जैसे वारदातों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर पाली थाना प्रधान आरक्षक हिरावन श्रोते सरपंच कमल सिंह राज आरक्षक शैलेंद्र तंवर,  ,आरक्षक विवेक तिर्की ,आरक्षक पुष्पेंद्र साहू ,शिव नारायण खुसरो सचिव, सीवल दास कोटवार, ननकू, अगहन सिंह , बीर सिंह,कृपाल सिंह, रतिराम, ओंकार पंच,नेहरूराम, मनहरण, श्रवण कुमार,समार सिंह,मंगल सिंह,रामाधार,जान सिंह,बुधवार, गजानंद , अनसुईया शिवकुमार आदि

सहित ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे