लोकेशन बालोद
संजय कुमार
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एवं देव उठनी पर्व पर हमर राज पार्टी ने किया आयोजन
बालोद।
हमर राज पार्टी जिला बालोद के तत्वावधान में 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस एवं देव उठनी पर्व का संयुक्त आयोजन देव शक्ति पीठ, गंजपारा बालोद में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी महतारी की आरती एवं राजगीत “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार” के साथ की गई। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र साहू ने रायपुर के वीआईपी चौक में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के साथ हुई असंवेदनशील घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, “यह घटना छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली है, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।” साथ ही उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी की भी निंदा की और उस पर भी सख्त कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —
संजय रामटेके (मीडिया प्रतिनिधि), टंडन लाल कावरे (संरक्षक), कामता प्रसाद धुर्वे, दिनेश कुमार गंगरेल, एस.के. सोरी, ईश्वरी मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष, महिला प्रभाग बालोद), ओमप्रकाश साहू (संगठन मंत्री), नेमीचंद कौमार्य (जिला सदस्यता प्रभारी), सुरज ठाकुर (जिला मीडिया प्रभारी), सुरेश गंगराले, रामकुमार मंडावी (जिला कोषाध्यक्ष), सोमकांत (ब्लॉक अध्यक्ष बालोद), राधेश्याम (ब्लॉक सचिव बालोद), उमेश साहू (ब्लॉक अध्यक्ष गुरूर), इंद्रपाल तुमरेकी (ब्लॉक अध्यक्ष लोहारा) एवं हर्ष साहू सहित अन्य कार्यकर्ता।

0 Comments