Cgvtv संवाददाता की रिपोर्ट बेलगहना....
बेलगहना।
परिक्षेत्रीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर क्षेत्र और संस्थान का नाम ऊँचा कर दिया। यह प्रतियोगिता कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में आयोजित की गई, जिसमें सीएमडी, डीपी विप्र, निरंजन कॉलेज, सीएसआर कॉलेज सहित कई प्रतिष्ठित महाविद्यालयों की टीमें शामिल रहीं।
फाइनल मुकाबला सरदार भगत सिंह महाविद्यालय बेलगहना और सीएमडी कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमें खिलाड़ियों ने गजब का जज़्बा और खेल कौशल दिखाया। हर सर्विस पर दिल धड़कते रहे, हर स्मैश पर तालियों की गूंज बिखरी और मुकाबला रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुँचा।
महाविद्यालय के प्राचार्य और समस्त स्टाफ ने टीम की फाइनल तक की इस शानदार यात्रा पर खिलाडियों और कोच को हार्दिक बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बेटियों ने साबित कर दिया है कि मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
बेलगहना की इन बेटियों ने न सिर्फ वॉलियाँ मारीं बल्कि पूरे क्षेत्र के गर्व को भी ऊँची छलांग लगवाई। अब सबकी निगाहें आगे होने वाले मुकाबलों और इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के अगले अध्याय पर टिकी हैं।

0 Comments