लोकेशन,
लोरमी विशाल यादव 9981288654
लोरमी नगर के चौक चौराहे एवं सड़क पर लगे रहती है पशुओं की जमावडा़ जिससे वाहन चालकों और आने जाने वालों को होती है परेशानी वही आए दिन होती रहती है दुर्घटनाएं शासन प्रशासन नहीं ले रहे इसकी सूध
लोरमी नगर में अब गौ माता अपना हक़ जताने नगर के हर चौक चौराहे पर एवम् घरों मे जाकर अपना चारा पानी मांगने हर घर पर
मुंह ताक रही,इनके लिए ना तो गौ पालक ध्यान दे रहे है ना ही सरकार ना ही गैर सरकारी संगठन
आज गौ माता हर घर घर मे अपना चारा खाने एवम्अपने भुख प्यास, मिटाने भटक रही हैं, लेकिन इन गौ माता कोई भी सुध लेने वाला नही है, आखिर इनका कसूर क्या इनका जिम्मेवार कौन है।
गौठान व चारागाह नहीं होने के कारण हमारे लोरमी के सर्व यादव समाज द्वारा गाय पालते एवम् हरेक समाज के लोगों के गाय को चारावाह के रूप में आस पास शासकीय भूमि चारागाह अन्य खेत खलियानों में गाय चराया करते थे जो कि अब चारागाह भूमि न होने के कारण मजबूर होकर अपना पेट पालने अन्य कार्यों मे लग गए
आज हम जिन्हे हिंदू धर्म में गौ माता करके पूजते है इनकी स्थिति देख कर दया तो हाेती है। पर इनकी सुध लेने वाला ना ही सरकार है ना ही कोई गौ सेवक इनके कारण आए दिन नगर मे लोगो की एवम् गायो की दुर्घटना होती रहती है।
नगर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि किसी भी तरह की आम नागरिक एवम पशुधन को नुकसान नहीं होना चहिए ।इसके लिए विशाल यादव के द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव के कार्यालय मे
आवेदन भी दिया गया हैं जिससे नगर की व्यवस्था ठीक ढंग से चलें और पशुओं की वजह से आए दिन दुर्घटना होती है उसे रोका जा सके।
0 Comments