Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनादगांव डोंगरगढ़ चिचोला थाना अंतर्गत,अवैध शराब बेचने वाले कोचिया बहुत ज्यादा जगह जगह बिक रहा हैं दारू

राजनादगांव डोंगरगढ़ चिचोला थाना अंतर्गत,अवैध शराब बेचने वाले कोचिया बहुत ज्यादा जगह जगह बिक रहा हैं दारू

 


मिली सूत्रों से जानकारी

शराब कोचियों को कार्यवाही के नाम पर चिचोला डोंगरगढ़ पुलिस के द्वारा  वसूले जा रहे पैसे,

चिचोला पुलिस दारू बेचने वाले सभी ढाबा मालिको पर मेहरबान,मालिक को छोड़ नौकर पर कार्यवाही,

 साइबर टीम राजनादगांव और  चिचोला पुलिस के द्वारा शुकून ढाबा में रेड कार्यवाही किया गया ,जिस जगह में दारू मिला वह शुकुन ढाबा था किन्तु कार्यवाही विवरण में ,ढाबा मालिक को बचाते हुए उसके नौकर में कार्यवाही किया गया,

सूत्रों से बताया जा रहा हैं,महाराजपुर के पास शुकुन ढाबा सट्टे का बडा कारोबार से लेकर अवैध शराब की गढ़ माना जाता है,और जिस दिन कार्यवाही किया गया उस दिन सट्टे पर कार्यवाही नही किया गया,

सिर्फ कार्यवाही शराब पर किया गया,


सूत्रों से बताया जा रहा हैं कोचियों से हर माह खपत के हिसाब से पुलिस एक कोचियों से मोटी रकम लिया जा रहा हैं।और दारू बेचने की परमिशन दे रहें हैं,

सोच सकते हैं एक से ले रहे हैं डोंगरगढ़,चिचोला में कितने कोचिया होंगे,डोंगरगढ़ शहर में 30 से ज्यादा कोचिये होंगे हर गॉव में 2 कोचिया मिलेंगे,

कार्यवाही दिखावे का कोचियों पर  पुलिस की कार्यवाही का कोई डर नहीं,

20,से 25 पौवा दारू में पकड़ कर दारू कोचियों से वसूले जा रहे हैं,मोटी रकम,

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments